Because-Of-This-Heroine-Taapsee-Pannu-Got-A-Chance-To-Become-An-Actress-She-Said-She-Was-Brought-To-Bollywood-Because-She-Has-Good-Looks

Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साल 2013 में फिल्म चश्मे बद्दूर से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। एक्ट्रेस बॉलीवुड और ओटीटी दोनों जगह अपनी एक्ंटिंग का परचम लहरा रही हैं। अपने करियर में वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने लुक्स और डेब्यू के बीच एक रिलेशन को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह सनी देओल संग काम कर चुकी हीरोईन की वजह से एक्ट्रेस बनी है।

Taapsee Pannu ने बेहद कम उम्र में बनाई पहचान

Taapsee Pannu
Taapsee Pannu

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नौकरी किया करती थीं, इस दौरान उन्हे मॉडलिंग करने का मौका मिला और साल 2008 में टैलेंट शो गेट गॉर्जियस में एक्टिंग का हुनर दिखाने का मौका मिला। इसके बाद तापसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तापसी ने कई टीवी और प्रिंट ऐड में अपना टैलेंट दिखाया। बेहद कम उम्र में ही तापसी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। अपने करियर में वह हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी है और अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही हैं।

तापसी पन्नू को इस एक्ट्रेस की वजह से मिला बॉलीवुड में चास

इस हीरोईन की वजह से चमकी तापसी पन्नू की बॉलीवुड में किस्मत, चेहरा मिलने की वजह से खुद को मनाती है लकी  

क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो धवन करेंगे में हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) शामिल हुई हैं, शिखर संग बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को अपना आदर्श मानती हैं। एक्ट्रेस ने बताय, मुझे सबसे पहले बॉलीवुड में इसलिए लाया गया क्योंकि मेरी शक्ल प्रीति जिंटा से मिलती-जुलती है। उनमें बहुत अच्छी ऊर्जा है और आप यह अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए, मैंने हमेशा उनके जैसा बनने की कोशिश की। तापसी ने प्रीति जिंटा की तारीफ करते हुए उन्हें जिंदादिल और इंटेलीजेंट बताया।

शुभमन गिल इस घटिया हरकत की वजह से रातों-रात भेजे गए स्वदेश, अब खुद कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Taapsee Pannu ने अपनी शादी को लेकर की बात

इस हीरोईन की वजह से चमकी तापसी पन्नू की बॉलीवुड में किस्मत, चेहरा मिलने की वजह से खुद को मनाती है लकी  

बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस साल की शुरुआत में डेनिश बैडमिंटन कोच मैथियस बो से उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। जिसके बारे में तापसी ने किसी से कोई बात नहीं की और ना ही कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। एक इंटरव्यू में तापसी ने मैथियस संग अपने रिश्ते को लेकर कहा था, मैथियस से मेरा प्यार पहली नजर का प्यार नहीं था।

मैंने ये परखने के लिए समय लिया कि क्या वाकई में ये प्रैक्टिकल है? मेरे लिए रिश्ते में सहज होना जरूरी था। तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार शाहरुख खान के साथ कॉमेडी-ड्रामा डंकी में नजर आई थी। वह अब वो लड़की है कहां? फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना संग मुमताज की नजदीकी देख चिढ़ गई थी डिंपल कपाड़िया, गुस्से में उठा लिया था दिल दहला देने वाला कदम