मुंबई: सिंगर रानू मंडल एक समय था जब स्टेशन पर स्वरकोकिला लता मंगेशकर का गाना प्यार का एक नगमा गाकर फेमस हुई थीं. कुछ सेकंड के वीडियों ने रानू मंडल की किस्मत बदल दी थी. वह रातोंरात इंटरनेट सेंशन बन गई. एक समय था जब सभी रानू के आवाज के मुरीद हो गए थे. लेकिन अचानक एक बार फिर किस्मत बदली अर्श से फर्श पर आ गिरीं.
जानकारी के मुताबिक कामयाबी मिलना और उसे अपने हुनर और मेहनत के दम पर बनाए रखना बहुत जरुरी हैं. एक प्यार का नगमा है गाकर फेमस हुईं रानू मंडल की जिंदगी में दोबारा अंधेरा छा गया हैं. पिछले कई महीनों से वह कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को नहीं पता है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह श्रीलंकाई गाना ‘Manike Mange Hite’ गाते हुए दिखाई दे रही थीं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. रानू मंडल अभी कहां हैं ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन फेमस होने से पहले वह एक सुपरस्टार के घर में नौकरानी का काम करती थीं
रानू मंडल फेमस होने से पहले इस सुपरस्टार फिरोज खान के घर करती थीं झाड़ू- पोंछा
अब आप सोच रहे होने ये तो स्टेशन पर गाना गाती थीं, लेकिन रानू मंडल अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. रानू ने बताया था कि वह फिल्म निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान के घर में काम करती थीं. रानू न केवल उनके घर में खाना बनाने का काम किया बल्कि वह उनके घर में साफ-सफाई का भी काम करती थीं.
जानकारी के मुताबिक रानू बंगाली हैं ऐसे में हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है. रानू के मुताबिक वह फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और उनके चाचा संजय खान का भी ख्याल रखती थीं. अभी हाल ही में रानू का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कार के बाहर माइक पकड़े लता जी का गाना गाते नजर आ रही थीं. हालांकि उनकी वेशभूषा फिर से पुरानी वाली ही थी.
जब रानू मंडल सिंगर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था तो इनकी आवाज का जादू सभी सिर चढ़ कर बोल रहा था. उसी दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने भी उनका गाना अपने मोबाइल पर लगाकर सुना था और इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
रानू मंडल को बचपन से गाने का था शौक, वह हमेशा लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी का गाती थीं गाना
वहीं अगर हम रानू की बात करें तो उन्हें बचपन से गाने का बहुत शौक था. वह हमेशा से लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी की गानें सुना करती थीं. रानू मंडल स्टेशन पर गाना गाकर अपनी रोजी-रोटी चलाया करती थीं. हालांकि एक दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनको एक रियलिटी शो में गाना गाने के लिए भी बुलाया गया. रानू केवल अपने गानों को लेकर ही सोशल मीडिया पर नहीं छाई थीं, बल्कि उनके मेकअप वाले काफी मीम भी खूब वायरल हुए थे. दरअसल, रानू एक इवेंट में हैवी मेकअप के साथ पहुंची थीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके इस लुक का काफी मजाक उड़ाया था.
प्यार का नगमा गाकर रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं, हिमेश रेशमिया ने अपने फिल्म में गाने का दिया था मौका
बता दें साल 2019 में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर एक महिला भीख मांग रही थी. वह कोई और नहीं रानू मंडल थी. वीडियो सामने आने के बाद रानू रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. उन्हें म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया.