Before-Becoming-King-Khan-Shahrukh-Khan-Used-To-Work-In-Tv-Shows-He-Used-To-Get-Only-50-Rupees-As-Salary
Shahrukh Khan used to work in TV shows

 Shahrukh Khan: आपने कई बार देखा होगा लोगों की किस्मत पलटते हुए. वो कभी भी सीधे आसमान में नहीं पहुंचते उन्हें ऊपर जाने के लिए एक एक सीढ़ियों को चढ़ना पढ़ता है. जैसे लोग एक बार चले जाने के बाद कभी वापस नहीं आते।

इसी तरह समय भी बीत जाने के बाद कभी वापस नहीं आता. तो चलिए आगे जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने महज 50 रुपए से कैसे खड़ा किया अपना साम्राज्य?

Sharukh khan ने खुद किया खुलासा

Shah Rukh Khan Struggle Story
Shah Rukh Khan Struggle Story

शाहरुख खान (Sharukh khan) ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें अपनी पहली सैलरी के तौर पर कितने पैसे मिले थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली सैलरी महज 50 रुपए थी. अगर आज इस रकम को आंकें तो इतने पैसों से एक किलो आलू ही खरीदे जा सकते हैं.

इस सैलरी को शाहरुख खान ने बहुत संभाल कर रखा और उस समय उनकी उम्र 17 साल थी और वे इन पैसों से अपने दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गए थे. उन्हें ये पैसे महान गजल गायक पंकज उदास के शो में काम करने के लिए मिले थे.

Also Read…बीवी पकड़ी गई आशिक के साथ, पति ने लोटे से बहाया सिंदूर और बॉयफ्रेंड से करवा दी शादी, वायरल हुआ VIDEO

लस्सी पीने के लिए तरसे

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

उन्होंने आगे बताया कि उस समय उनके घर की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वो कहीं बाहर जा सकें, शाहरुख खान (Sharukh khan) और उनके दोस्त राजी हो गए, जब शो खत्म हुआ तो शाहरुख और उनके तीन-चार दोस्तों को 50-50 रुपए मिले, जिससे वो काफी खुश हुए. इसके बाद सभी लोग ताजमहल घूमने गए, लेकिन सारा पैसा टिकट और किराए में ही खर्च हो गया. शाहरुख ने बताया था कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं बचे थे, इसलिए बाहर एक गुलाबी लस्सी वाला खड़ा था, तो शाहरुख ने वो लस्सी खरीद ली.

आधी लस्सी पीने के बाद उसमें मधुमक्खी निकली और उन्हें खूब उल्टियां हुई. आगरा से दिल्ली लौटते वक्त शाहरुख की तबीयत खराब हो गई. शाहरुख ने आगे बताया कि जो भी हुआ, उन्हें आज भी वो 50 रुपये याद हैं और हमेशा याद रहेंगे क्योंकि वो उनकी पहली कमाई थी।

किंग खान का करियर

शाहरुख एक मध्यम वर्गीय परिवार से थे और जब वह 15 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। शाहरुख ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन के फौजी धारावाहिक से की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म दीवाना थी और उसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिनमें से कुछ फ्लॉप रहीं और कई हिट रहीं।

शाहरुख़ खान का नेटवर्थ

एस्क्वायर पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान (Sharukh khan) ने 2025 के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है, जिसकी अनुमानित कुल संपत्ति 876.5 मिलियन अमरीकी डॉलर (7438 करोड़ रुपये) है.

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इस प्रोडक्शन हाउस से हर साल 500 करोड़ रुपए कमाते हैं. इसके अलावा वह विज्ञापनों और फिल्मों के लिए भी मोटी रकम लेते हैं। इसके अलावा किंग खान आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं।

Also Read…कौन हैं विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर? कैसे आया इस बिजनेस का आइडिया? जानें….