बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी ने इस एक्टर से की थी कोर्ट मैरिज, सालों बाद हुए खुलासे से टूटी जाह्नवी और खुशी

Sridevi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस रही श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्हें लोग आज भी याद करते हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। बोनी कपूर से शादी से पहले श्रीदेवी (Sridevi) और मिथुन के अफेयर के खूब चर्चे थे। ये लवस्टोरी विवादों में घिरी रही थी।

हाल ही में एक्ट्रेस के साथ अभिनेत्री सुजाता मेहता ने एक पॉडकास्ट के दौरान श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मिथुन से अलग होने के बाद श्रीदेवी की हालत कैसी हो गई थी।

Sridevi और मिथुन चक्रवर्ती का था अफेयर

Sridevi-Mithun Chakraborty
Sridevi-Mithun Chakraborty

श्रीदेवी (Sridevi) की शादी भले ही बोनी कपूर से हुई हो लेकिन इससे पहले उनका दिल मिथुन चक्रवर्ती  (Mithun Chakraborty) के लिए धड़क चुका है। एक्ट्रेस के साथ काम करने वाली सुजाता मेहता ने बताया कि मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी की हालत खराब हो गई थी। वह बहुत परेशान रहती थीं, लेकिन वह बहुत प्रोफेशनल थीं। जैसे ही कैमरा चालू होता, वह सिर्फ कैमरे की हो जाती थीं।

लेकिन शॉट देकर वह चुपचाप एक कोने में बैठ जाती थीं। मुझे यह ठीक नहीं लगता था। मैं कह सकती हूं कि उनका ब्रेकअप उन्हें तड़ गया था। सुजाता ने मिथुन और श्रीदेवी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। ऐसा कहा जाता है कि उनकी शादी भी हुई थी।

Sridevi और मिथुन ने गुपचुप रचाई थी शादी

Sridevi-Mithun Chakraborty
Sridevi-Mithun Chakraborty

कहा जाता है कि श्रीदेवी (Sridevi) और मिथुन की मुलाकात एक प्रोफेशनल इवेंट के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनका अफेयर शुरू हुआ और यह धीरे-धीरे एक गुप्त शादी में बदल गया। हालांकि उस दौरान मिथुन योगिता से शादीशुदा थे। ऐसी खबरें भी आईं कि 1985 में इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली। ये बात 1985 से 1988 के दौरान की है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब मिथुन चक्रवर्ती से श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर और गुप्त शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता। मैं हमेशा महिलाओं की तरफ देखता हूं, लेकिन अच्छी नीयत से। मैं तो सबसे ज्यादा शादीशुदा बैचलर हूं।”

ऐसे खत्म हुआ था Sridevi और मिथुन का रिश्ता

Sridevi-Mithun Chakraborty
Sridevi-Mithun Chakraborty

कहा जाता है कि श्रीदेवी (Sridevi) और मिथुन की मुलाकात फिल्म जाग उठा इंसान के सेट पर हुई थी। ये छोटी सी शुरुआत, धीरे-धीरे 1985 में एक गुप्त कोर्ट मैरिज में बदल गई। 1987 में, जब श्रीदेवी और मिथुन के बीच नजदीकियां बढ़ी, तो योगिता, मिथुन की पत्नी को इस अफेयर का पता चला। खबरों की मानें तो, योगिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और श्रीदेवी को यह एहसास हो गया था कि मिथुन कभी भी योगिता से तलाक नहीं लेंगे।

इस वजह से श्रीदेवी ने 1988 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया, क्योंकिन उन्हें समझ आ गया था कि उनका प्रेम संबंध वैसा नहीं होगा जैसा उन्होंने सोचा था। इसके बाद उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर अपना घर बसा लिया।

ये भी पढ़ें: 140 किलो वजन होने के बाद भी टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर है ये, ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस के साथ कर चुका है लिपलॉक

टीम इंडिया को मिलेगा पैट कमिंस जैसा खिलाड़ी, आठवें नंबर पर आकर बल्ले से तो गेंद से भी उड़ाता है गर्दा