Before-Diljit-These-3-Indian-Stars-Joined-Hands-With-Pak-Stars-Money-Became-Bigger-Than-The-Country
Before Diljit, these 3 Indian stars joined hands with Pakistani artists

Pak Stars: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. दिलजीत की फिल्म के ट्रेलर में हनिया आमिर को देखकर लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं. ‘सरदारजी 3’ की रिलीज पर भारत में रोक लगा दी गई है. केवल दिलजीत दोसांझ ही नहीं बल्कि उनसे पहले ये तीन भारतीय सितारे भी पाकिस्तानी कलाकारों (Pak Stars) के साथ काम कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन स्टार्स?

ये भारतीय स्टार्स ने पाक से मिलाया हाथ

Bollywood Actress Kirron Kher
Bollywood Actress Kirron Kher

भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से चल रहे विवाद के बावजूद बॉलीवुड और हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सितारे पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करते नजर आते रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर का जलवा सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘खामोश पानी’ में पाक स्टार्स (Pak Stars) के साथ भी अपना जलवा बिखेरा है.

वहां उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और इस फिल्म के लिए उन्हें स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

Also Read….वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 9 गेंदबाजों को एक साथ मिला मौका

इन दोनों ने भी किया Pak Stars के साथ काम

मशहूर बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी पाकिस्तानी फिल्मों में पाक स्टार्स (Pak Stars) के साथ काम करते नजर आ चुके हैं. बिग बॉस फेम आर्य ने 2010 में आई फिल्म ‘वीरसा’ में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा था. इस फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया था. बॉलीवुड से लेकर टीवी रियलिटी शो तक में अपना नाम बना चुकीं अभिनेत्री नेहा धूपिया भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. नेहा ने एक पाकिस्तानी फिल्म में भी काम किया है. नेहा ने फिल्म ‘कभी प्यार ना करना’ में बहुत छोटा सा रोल निभाया था।

जानें दिलजीत दोसांझ का मामला

पहलगाम हमले के बाद भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी सितारों (Pak Stars) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में दिलजीत और हानिया की फिल्म ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है. विवाद बढ़ता देख अब सिंगर और एक्टर ने अपनी सफाई पेश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट मौजूदा राजनीतिक तनाव के उभरने से पहले ही पूरा हो गया था.

दिलजीत ने कहा, “जब यह फिल्म बनी थी, तब हालात ठीक थे. हमने फरवरी में इसकी शूटिंग की थी और तब सब कुछ ठीक था. उसके बाद बहुत सी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, इसलिए निर्माताओं ने तय किया है कि फिल्म बनाई जाएगी, जाहिर है कि यह भारत में रिलीज नहीं होगी, इसलिए हम इसे विदेश में रिलीज करेंगे।

Also Read…मौत एक दिन बाद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनी पहले, बिहार की ये घटना जान घूम जाएगा दिमाग

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...