जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, करीना कपूर खान अभिनेता सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है. वह अपनी पहली पत्नी अमृता से अलग हो चुके हैं और करीना कपूर खान के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत भी कर चुके हैं. सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान इन दिनों खूब सुर्खियों में भी बने हुए हैं. हाल ही में सैफ और सारा करण जौहर के शो कॉफी विद करण में एक साथ नजर आए थे. शो के दौरान सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान ने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई तरह के खुलासे भी किए, जो शायद ही आपको पहले से पता हो.
सैफ ने अमृता को लिखा था चिठ्ठी
इस शो में सैफ अली खान ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ राज साझा किए और अपनी शादी को लेकर भी कई तरह की बातें शेयर की. सैफ अली खान ने कॉफी विद करण शो में बताया कि, जब वह करीना कपूर से शादी करने जा रहे थे, तो उन्होंने इससे पहले अपनी पहली पत्नी अमृता को एक चिट्ठी लिखी थी. अपनी पहली पत्नी को चिट्ठी लिखते हुए उन्होंने कहा, ” मैं अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा हूं. तुम्हारी शुभकामना चाहता हूं”.
माता पिता के फैसले से खुश हूं
इस बारे में बात करते सारा अली खान ने भी बताया कि, ” उनकी मां अमृता भी यह चिठ्ठी पढ़ कर खुश हुई. उन्होंने यह भी कहा कि, मै तो शादी में वैसे भी पहले से आने वाली थी. अब मैं और भी खुशी के साथ शादी में शामिल हो सकूंगी”.
सारा अली खान ने कहा, ” मेरी मां और पिता के फैसले से मुझे भी बहुत खुशी हुई थी. आज भले ही दोनों अलग हो लेकिन मै खुश हूं कि दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और खुश भी हैं”.
सारा इस अभिनेता से करना चाहती हैं शादी
इसके अलावा कॉफी विद करण शो में सारा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी चीज़े साझा की. उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ” अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह अपनी दूसरी मां यानि करीना कपूर के भाई रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी”. उसके अलावा वह अभिनेता कार्तिक आर्यन को भी डेट करना चाहतीं हैं”.
सैफ ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट
इतना ही नहीं शो में सैफ अली खान से जब उनके बेडरूम सीक्रेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेझिजक सारे राज शेयर कर दिए. बेटी के सामने उन्होंने बेबाक होकर सब बताया. जिसके बाद सारा ने अपने कान बंद कर लिए. बाप बेटी सैफ अली खान और सारा अली खान की पर्सनल लाइफ के बारे में शादी की ये बातें काफी दिलचस्प थी. कॉफी विद करण का यह एपिसोड सभी को खूब पसंद आया और बहुत वायरल भी हुआ.