1.मुजम्मिल इब्राहिम
लिस्ट में पहला नाम मुजम्मिल इब्राहिम का है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब मुंबई में नई-नई आई थीं, तब दोनों के बीच करीबी बढ़ गई थी. मुजम्मिल और दीपिका ने लगभग 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि दोनों ने बाद में अलग होने का फैसला लिया. मुजम्मिल ने आगे बताया कि रणवीर सिंह संग शादी करने से पहले तक दीपिका उनके संपर्क में थी.
2. उपेन पटेल
लिस्ट में दूसरा नाम उपेन पटेल का है. एक्टर उपेन पटेल बिग बॉस 8 का हिस्सा रहे हैं. शो के दौरान उनका रिश्ता वीना मलिक से बना था. लेकिन एक वक्त पर वह करिश्मा तन्ना को भी डेट कर चुके हैं. वहीं, बहुत कम लोग जानते होंगे कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उपेन पटेल भी कभी रिश्ते में रह चुके हैं. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया.
3. निहार पांड्या
लिस्ट में तीसरा नाम निहार पांड्या का है. दीपिका (Deepika Padukone) और निहार एक वक्त पर रोमांटिक रिश्ते में थे. साल 2005 में दोनों एक एक्टिंग स्कूल में थे, यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरूआत हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और निहार लगभग तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद दोनों की राहें अलग हो गई.
4. एमएस धोनी
लिस्ट में चौथा नाम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का है. एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और धोनी का नाम जुड़ चुका है. दोनों को कई बार अवॉर्ड शोज में देखा गया है. वहीं, एंकर धोनी को दीपिका का नाम लेकर भी चिढ़ाते थे. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने कभी एक्सेप्ट नहीं किया.
5. युवराज सिंह
लिस्ट में पांचवा नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम शामिल है. सालों पहले युवी का नाम सुनते ही लड़कियां झूमने लगती थी. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी युवराज के चार्म से बच नहीं पाईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दफा दीपिका युवराज से अचानक मिलने के लिए विदेश तक पहुंच गई थीं. लेकिन भारतीय क्रिकेटर को एक्ट्रेस की यह बात पसंद नहीं आई. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्न हो गया.
6. सिद्धार्थ माल्या
इस लिस्ट में छठें नंबर पर करोड़पति सिद्धार्थ माल्या का नाम है. दीपिका (Deepika Padukone) के साथ सिद्धार्थ का अफेयर 2010-2011 के दौरान काफी चर्चित रहा था. दोनों एक साथ आईपीएल के कई मैचों में दिखाई दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण का रिश्ता तब खत्म हुआ, जब सिद्धार्थ ने एक डिनर डेट पर दीपिका से बिल चुकाने को कहा. एक्ट्रेस को सिद्धार्थ की ये बात पसंद नहीं आई, और आखिर में उनका रिश्ता टूट गया
7. रणबीर सिंह
लिस्ट में सातवां और आखिरी नाम रणबीर सिंह का है. दीपिका और रणबीर का प्यार बॉलीवुड गलियारों में अब तक मशहूर हैं. दोनों ने 2007 से 2009 तक एक-दूसरे को डेट किया था. यह उन दिनों की बात है जब, रणबीर सिंह इंडस्ट्री में नए थे और अपना करियर बनाने में जुटे थे. लेकिन दीपिका तब तक बड़ी स्टार बन चुकीं थी. एक्ट्रेस को लगता था कि रणबीर उनसे शादी करेंगे. वहीं, ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. सालों तक ब्रेकडाउन से जूझने के बाद एक्ट्रेस को आखिरकार रणवीर सिंह के रूप में अपना सच्चा प्यार मिल गया.
