Before-Rashmika-Vijay-Deverakonda-Had-Flirted-With-These-Beauties

4.सामंथा रूथ प्रभु

रश्मिका से पहले इन हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं विजय देवरकोंडा, एक के साथ तो गुपचुप तरीके से हो चुकी है शादी 

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने फिल्म खुशी में साथ काम किया है। जब से विजय और सामंथा फिल्म में एक साथ आए, तब से दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई थीं और यह माना जाने लगा कि सामंथा विजय की गर्लफ्रेंड है। अब जब सामंथा अपने एक्स हसबैंड से तलाक ले चुकी हैं और सिंगल हैं। तो लोगों का मानना था कि विजय और सामंथा जरूर साथ में हैं। लेकिन बाद में विजय और सामंथा ने इस बात से इनकार किया और बताया कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं।