Before-Rashmika-Vijay-Deverakonda-Had-Flirted-With-These-Beauties

5.रश्मिका मंदाना

रश्मिका से पहले इन हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं विजय देवरकोंडा, एक के साथ तो गुपचुप तरीके से हो चुकी है शादी 

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम हमेशा से ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ जोड़ा गया है और लोगों का मानना है कि उनका ऑनस्क्रीन रोमांस धीरे-धीरे ऑफ-स्क्रीन भी होने लगा। उन्हें कई बार साथ घूमते हुए भी देखा गया था। नेटिज़न्स का मानना है कि रश्मिका मंदाना,विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड हैं और दोनों जल्द सगाई भी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने लगाया IPL से पहले तुफानी शतक, प्रिती जिंटा को मिली बड़ी खुशखबरी

‘वो इसके लायक नहीं..’, मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड, तो पत्नी हसीन जहां को लगी मिर्ची, पोस्ट कर उगला जहर