Mahira Sharma: बिग बॉस 13 की फेम माहिरा शर्मा का नाम काफी समय से इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा था। काफी समय से ये अफवाहें थीं लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर विराम लगा दिया और अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने इंस्टा अकाउंट पर सभी अफवाहें फैलाने से रोकने का अनुरोध किया और लिखा, अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।
Mahira Sharma को लेकर सिराज ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर सिराज ने भी अपनी डेटिंग की अफवाहों को खारिज करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। क्रिकेटर ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे माहिरा से उनके बारे में कोई सवाल न पूछें।
उन्होंने लिखा, मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
Mahira Sharma ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
View this post on Instagram
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं और इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की। अब सवाल ये उठता है कि अगर सिराज ने माहिरा संग डेटिंग रूमर्स को खारिज किया था, तो उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट क्यो किया? इसकी वजह तो सिराज ही जानते होंगे।
वहीं जब माहिरा गुरुवार को एक इवेंट में शामिल हुई तब उनका ये रिएक्शन आया, जहां पैपराजी ने उनका मजाक उड़ाया और उनसे उनके पंसदीदा आईपीएल खिलाड़ी के बारे में पूछा और वह किस टीम का सपोर्ट करेंगी। इस पर माहिरा ने कोई जवाब नहीं दिया और शरमाती रहीं जिससे उनकी डेटिंग की खबरों को और पुश मिला।
इस एक्टर संग लिवइन में रह चुकी हैं Mahira Sharma

बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। एक पॉडकास्ट में पारस ने बताया था कि वह कुछ सालों तक माहिरा के साथ थेस लेकिन फिर दोनों अलग हो गए। एक्टर ने खुलासा किया कि वो लिव-इन रिलेशनशिप में थे और इसके बाद उनका बॉन्ड खत्म हो गया।
दोनों ने बातचीत की और एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाते हुए आपसी सहमति से ब्रेकअप करने के नतीजे पर पहुंचे। क्योंकि एक खत्म हो चुके रिश्ते को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: 2900 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा करेंगे सलमान खान, सोहेल-अरबाज को नहीं देंगे फूटी कौड़ी