The Actress Drank Several Bottles Of Alcohol Before The Nude Scene
The actress drank several bottles of alcohol before the nude scene

Actress: डिजिटल चैनल नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स की चर्चा हर जगह हो रही है। शो के पहले सीजन को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा है. वहीं दूसरी ओर शो के न्यूड सीन भी सुर्खियों में हैं. इस एक्ट्रेस (Actress) ने इस शो में ट्रांसजेंडर ‘कुकू’ का किरदार निभा रही हैं. शो में उनके ‘फ्रंटल न्यूड सीन’ की हर जगह चर्चा हो रही है. इस अभिनेत्री ने एक वेब सीरीज में ऐसा सीन किया कि वो सनसनी बन गई। शूट से पहले डायरेक्टर ने अभिनेत्री को व्हिस्की पिलाई और 7 टेक में शूट पूरा हो गया। चलिए आपको बताते हैं कि ये अभिनेत्री कौन है?

जानें कौन है ये Actress

Kubrra Sait
Kubrra Sait

यह चौंकाने वाला खुलासा खुद एक्ट्रेस (Actress) ने किया है. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कुबरा सैत हैं। मशहूर फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद उन्हें वही शोहरत मिली जो उन्हें वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से मिली। इस वेब सीरीज में उन्होंने ‘कुकू’ का किरदार निभाया था। फोटो साभार- @kubbrasait/Instagram. सेक्रेड गेम्स में एक सीन है जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कुबरा सैत पर फिल्माया गया है। इस सीन में कुबरा नवाज के सामने रोती और अपने कपड़े उतारती नजर आती हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जब वह सीन शूट हो रहा था, तब निर्देशक अनुराग कश्यप बार-बार रीटेक ले रहे थे। सात शॉट देने के बाद उस सीन की शूटिंग पूरी हुई.

Also Read...6,4,4,4,4,4,4,4… श्रीलंका का नया रन मशीन! बल्लेबाज़ ने अकेले ठोके 374 रन, बना क्रिकेट का नया बादशाह

डायरेक्टर ने लिए खूब मजे

मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस (Actress) ने कहा, ‘अनुराग कश्यप ने सीन शूट करने से पहले मुझे शराब पिलाई और फिर मुझसे पूरे इमोशन के साथ डायलॉग बोलने को कहा। उन्होंने मुझसे उस सीन को सात बार शूट करवाया।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह मेरे पास आया और कहने लगा कि मैं तुमसे कई बार ऐसा करने के लिए कह रहा हूं, सॉरी। बस एक बार और मुझसे नफरत मत करो, मुझे पता है कि तुम मुझसे नफरत करते हो, मुझसे नफरत मत करो.” कुबरा सैत ने कहा कि जब सेक्रेड गेम्स रिलीज हुआ और उन्होंने वह सीन देखा तो वह हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, ‘जब आप शो देखेंगे तो पाएंगे कि उस सीन को कितनी खूबसूरती से पेश किया गया है। जब आप एक बेहतरीन टीम के साथ काम करते हैं तो आप कभी गलत नहीं हो सकते।’

कई न्यूड और बेड सीन

आपको बता दें कि शो सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में कई न्यूड और बेड सीन हैं. इनमें से कुछ इंटरनेट पर लीक हो गए हैं और वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. इसकी कहानी मुंबई की आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Also Read...IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग XI, वैभव-प्रियांश ओपनर, नंबर-3-4-5 पर आयुष-पोरल-अनिकेत