Baby John: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनाया गया है। फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अगर आप भी बेबी जॉन देखने जाने वाले है तो एक बार फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़े।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म बेबी जॉन की कहानी बेबी जॉन (Baby John) यानी सत्य वर्मा (वरुण धवन) की है, जो अपने पास्ट से पीछा छुड़ाकर अपनी बेटी खुशी (जारा) के साथ एक आम जिंदगी बिता रहा है। केरल में बेकरी चलाने वाले बेबी जॉन की दुनिया उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन एक दिन गुंडों से बचकर भाग रही एक लड़की के कारण जब उसकी बेटी की जिंदगी खतरे में आती है, तो उसे अतीत के पुराने पन्ने पलटने ही पड़ते हैं।
जिसके बाद यह कहानी 6 साल पीछे मुंबई पहुंचती है, जहां डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सत्य वर्मा अपनी ईमानदारी और बहादुरी के कारण जनता का सुपरहीरो होता है। इसी दौरान एक बच्ची के जघन्य रेप और मर्डर के केस में वह चाइल्ड ट्रैफिकिंग का धंधा चलाने वाले, पुलिस और नेताओं को अपनी जेब में रखने वाले दबंग नाना (जैकी श्रॉफ) से टकराता है।
यह भी पढ़ें: बुरी खबर! अल्लू अर्जुन को होगी इतने दिनों की जेल, कोर्ट ने सुनाया अपना आखिरी फैसला
थेरी का रिमेक बेबी जॉन
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। आपको बता दें, साल 2016 में आई एटली की ‘थेरी’ ने बॉलीवुड में थलपति विजय की पहचान मजबूत की थी। यह फिल्म यूट्यूब और दूसरे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर हिंदी डबिंग के साथ मौजूद है। ऐसे में, करीब 10 साल बाद इस कहानी को क्रिसमस के मौके पर धूम धड़ाके से एटली की प्रोडक्शन कंपनी ने ही बॉलीवुड में उतारा है, पर तो कुछ तो नया होना चाहिए था।
वरुण धवन पर नहीं दिखा स्पार्क
आपको बता दें, ‘बेबी जॉन’ (Baby John) ग्लर्स ट्रैफिकिंग के कमजोर सब-प्लॉट के अलावा ‘थेरी’ की हूबहू कॉपी है। पर्दे पर ना तो वरुण धवन में थलपति विजय वाला ‘स्पार्क’ दिखता है, ना ही इसके डायरेक्टर कालीस में मूल फिल्म को डायरेक्ट करने वाले अपने गुरु एटली वाली पकड़। ऐसे में ये फिल्म देखना आपके लिए वक्त की बर्बादी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की बायोपिक की स्टारकास्ट हुई फाइनल, ये नया नवेला एक्टर निभाएगा भारतीय क्रिकेटर का किरदार