Before Watching ‘Panchayat 4’, Read The Review Once
Before watching ‘Panchayat 4’, read the review once

Panchayat 4: वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4) रिलीज हो गया है. पंचायत सीज़न 4 में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा हैं. टीवीएफ की इस वेब सीरीज के क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार हैं, जिसे लिखा है चंदन कुमार ने. दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशन किया है. तो चलिए आगे जानते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ पंचायत का सीज़न 4 कैसा है?

Panchayat 4 की फुल स्टोरी

फुलेरा में पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4) में माहौल गरम है. इस बार फुलेरा पंचायत की लड़ाई क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच चल रही है. इस लड़ाई में जहां क्रांति देवी को बनारसी, विनोद, अशोक और विधायक का समर्थन प्राप्त है, वहीं मंजू देवी को प्रधानजी और सेक्रेटरीजी का समर्थन प्राप्त है. लेकिन चुनाव का नतीजा क्या होता है, यह तो वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार वेब सीरीज दिल तोड़कर भी जीत लेती है.

कुल मिलाकर इस बार राजनीति ज्यादा और हास्य कम होगा। लेकिन कहानी मस्ती से भरपूर होने वाली है. फिर इस बार कुकर और लौकी के बीच का कॉम्पिटिशिन चरम पर है.

Also Read…बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस, उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस

Panchayat 4 में एक्टिंग

पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4) में भी एक्टिंग का तूफान है. चाहे वो रघुबीर यादव हो या नीना गुप्ता या फिर जीतेंद्र कुमार या संविका या दुर्गेश कुमार या सुनीता राजवार, सभी ने कमाल कर दिया है. ये सभी कलाकार अपने किरदारों में इतने रम गए हैं कि लगता ही नहीं कि ये कलाकार हैं. यही इस सीरीज की सफलता है. ये अपने किरदारों और अभिनय से लोगों को हंसाते हैं, गुस्सा दिलाते हैं और भावुक कर देते हैं।

Panchayat 4 वर्डिक्ट

पंचायत के चाहने वालों के लिए यह बिल्कुल सही सीजन है. बेशक बनारस की अकड़ प्रधानजी के आकर्षण पर भारी पड़ती है. इस बार पंचायत (Panchayat 4) की वेब सीरीज में कम मजेदार पल हैं, लेकिन चालाकी भरी चालें ज्यादा हैं और जिस मोड़ पर इसे छोड़ा गया है, उससे यह तय है कि पांचवां सीजन भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। अगर रेटिंग की बात करें तो अब तक इस सीजन को 3.5/5 स्टार रेटिंग मिले हैं.

Also Read….राहुल और ऋषभ ने ढहाया अंग्रेजों पर कहर, दो शतकों की मदद से बड़े स्कोर तक पंहुचा भारत, देखिए चौथे दिन की पूरी कहानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...