Bhajan Singer : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक कथित घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया। लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब किसी फिल्मी सितारे को निशाना बनाया गया हो।ऐसे मामलों की लंबी फेहरिस्त है। जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हैं। टी-सीरीज के मालिक और मशहूर भजन गायक (Bhajan Singer) गुलशन कुमार की हत्या किसी फिल्मी सितारे को निशाना बनाए जाने का पहला मामला था।
Bhajan Singer गुलशन कुमार बने थे पहला निशाना
1997 में मशहूर भजन गायक (Bhajan Singer) गुलशन कुमार की हत्या किसी प्रमुख शख्सियत से जुड़ी पहली बड़ी घटनाओं में से एक थी। जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। भक्ति संगीत के लिए मशहूर गुलशन कुमार रोजाना सुबह-शाम मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने जाते थे। 12 अगस्त 1997 को करीब 15 मिनट पूजा-अर्चना करने के बाद वह अपनी कार की ओर लौट रहे थे। तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया। जब कुमार कार का दरवाज़ा खोल रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
हत्या से पहले मिली थी धमकी
बाद में कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाद में खुलासा किया की मशहूर भजन गायक (Bhajan Singer) कुमार को उनकी हत्या से कुछ दिन पहले 5 और 9 अगस्त, 1997 को धमकी भरे फ़ोन कॉल आए थे। गुलशन कुमार मुंबई के अंधेरी उपनगर में शिव मंदिर जाते थे।
12 अगस्त, 1997 को जब वे पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस ने बाद में खुलासा किया की उन्हें उनकी हत्या से कुछ दिन पहले 1997 में धमकी भरे फ़ोन कॉल आए थे। टी-सीरीज़ के मालिक (Bhajan Singer) गुलशन कुमार की हत्या किसी फ़िल्म स्टार को निशाना बनाए जाने का पहला मामला था।
कौन थे भजन गायक गुलशन कुमार?
भजन गायक (Bhajan Singer) गुलशन कुमार एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में जूस की दुकान खोली। गुलशन कुमार जूस के कारोबार से ऊब गए थे। जिसके बाद उन्होंने एक दुकान खोली जहां सस्ते कैसेट और रिकॉर्ड किए गए गाने बेचे जाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय टिप्स कंपनी काफी मशहूर थी लेकिन गुलशन कुमार ने इतने सस्ते कैसेट बेचे की लोग उनकी कंपनी की तरफ आकर्षित होने लगे। यहीं से भजन गायक (Bhajan Singer) गुलशन कुमार की किस्मत बदली और उन्होंने साल 1983 में एक म्यूजिक कंपनी के जरिए टी-सीरीज की स्थापना की।
टी-सीरीज के मालिक बने गुलशन कुमार
गुलशन कुमार ने टी-सीरीज का पहला ऑफिस नोएडा में खोला। जिसमें भक्ति गीत (Bhajan Singer) बनाए जाते थे। उनकी कंपनी ने कुमार सानू, उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल जैसे गायकों को तैयार किया। गुलशन कुमार का कारोबार बढ़ा और उन्होंने मुंबई में टी-सीरीज की दूसरी ब्रांच खोली। गुलशन कुमार ने साल 1975 में सुदेश कुमारी से शादी की। गुलशन और सुदेश के तीन बच्चे भूषण कुमार, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार हुए।
यह भी पढ़ें : सैफ पर हमले के साथ इस एक्टर की हुई दर्दनाक मौत, छोटी सी उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार का हाल हुआ बुरा