भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत

‘बिग बॉस 13’ में एंट्री लेने के बाद सिंगर शहनाज गिल ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. शो में उन्होंने सभी का खूब मनोरंजन किया था. हाल ही में अब वह भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के शो पर नजर आईं. शहनाज ने भारती और हर्ष के शो में धमाकेदार एंट्री ली. बता दे कि, बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल काफी मशहूर हुई थी. इतना ही नहीं वह पंजाब की एक जानी मानी मशहूर एक सिंगर भी है. भारती के शो में एंट्री लेते हुए उन्होंने ‘वखरा स्वैग गाना गाते हुए एंट्री में चार चांद लगा दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है. वायरल हो रही वीडियो में उनके सुनहरे कर्ली बाल बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहा, वीडियो शहनाज गिल ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में शहनाज, भारती और उनके पति हर्ष की धमाकेदार कॉमेडी भी देखने को मिली है.

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत

शो में शहनाज की धमाकेदार एंट्री के बाद कॉमेडियन भारती सिंह आती हैं. भारती उनसे पूछती है, ” क्या हर्ष तुमसे फ्लर्ट कर रहा था?” शहनाज गिल जवाब देती है, ” हां यह मुझसे किस्सियां मांग रहा था. शायद इस को नहीं पता कि पंजाब की लड़कियां बहुत ही हट्टी-कट्टी होती है, मैं तो पतली हो गई हूं”.

शहनाज की बात सुनकर भारती अपने पति हर्ष का कॉलर पकड़कर अपनी तरफ खींचती है, और बोलती है, ” मैं तो पतली नहीं हुई हूं ना, अभी मेरे में बहुत जोर है समझे”.

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत

शहनाज की वीडियो को मिले 22 लाख से ज्यादा व्यूज

शहनाज गिल के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मैं आ रही हूं , अपना स्वैग लेकर”. वीडियो पर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब शहनाज सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हो. बल्कि इससे पहले बिग बॉस के सीजन 13 में भी वह खूब चर्चा में रह चुकी हैं. बिग बॉस के घर में रहकर शहनाज ने सभी का दिल जीत लिया.

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सलमान खान के भाई ने खरीदी क्रिकेट टीम, क्रिस गेल समेत ये खिलाडी होंगे टीम का हिस्सा |

कपिल ने जेनेलिया से पूछा शादी के समय फेरे लिए थे या सपथ, रितेश ने दिया मजेदार जवाब |

BIGG BOSS 14: सलमान खान से नाराज होकर रुबीना ने की शो छोड़ने की बात |

भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा चोटिल, ये 2 गेंदबाज ले सकते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इनकी जगह |

सौतेली बहनों से नहीं हैं सनी देओल के अच्छे रिश्ते, जानिए क्या करती हैं उनकी सगी बहनें |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...