Bhojpuri Power Star Pawan Singh'S Earnings And Lifestyle, Know His Net Worth
Bhojpuri power star Pawan Singh's earnings and lifestyle, know his net worth

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने गानों और अदाकारी से सभी के दिलों में जगह बनाई हैं. फिलहाल वह अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह उनके घर पहुंचीं लेकिन उनका स्वागत खुद पुलिस ने किया.

इस घटना के बाद से ही भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बिहार राजनीति में एक बड़ा ड्रामा शुरू हो गया. ऐसे में आज हम आपको पवन सिंह (Pawan Singh) के जीवन से जुड़ी जानकारी देंगे.

कब हुआ पवन सिंह का जन्म और क्या है जाति?

5 जनवरी 1986 को पवन सिंह (Pawan Singh) का जन्म बिहार में हुआ था. वह बचपन से ही म्यूजिक के शौकीन थे. उन्होंने छोटी उम्र से ही अपने अंकल से हारमोनियन सीखा था और लोकल इंवेट्स में परफॉर्म करने लगे थे. भोजपुरी स्टार की बात करें तो वे राजपूत समाज से हैं.

पवन सिंह ने कितनी की पढ़ाई?

पवन सिंह (Pawan Singh) की पढ़ाई-लिखाई ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। साल 2020 में लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उन्होंने साल 2004 में भोजपुर के आदर्श जनता प्राथमिक संस्कृत विद्यालय से 10वीं तक की शिक्षा पूरी की थी।

कब किया इंडस्ट्री में डेब्यू और कब हुए फेमस?

पवन सिंह (Pawan Singh) ने 1997 में अपनी म्यूजिक एल्बम ओढ़निया वाली लॉन्च की थी. लेकिन असल डेब्यू फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे’ नाम से साल 2007 में हुआ था. इसके बाद 2008 में गाना लॉलीपॉप लागेलू आया. रिलीज होते ही ये गाना पूरे बिहार में सुपरहिट हो गया.

शादी से लेकर दुकान-नुक्कड़ तक पर ये गाना खूब बजा. फिर भोजपुरी स्टार की फिल्म प्रतिज्ञा आई. जिसके बाद फिर कभी पवन सिंह ने मुड़कर नहीं देखा और कुछ ही समय में सुपरस्टार बन गए.

कितनी है पवनसिंह की नेटवर्थ

पवन सिंह (Pawan Singh) की नेटवर्थ लगभग 16.75 करोड़ रुपये है। भोजपुरी स्टार अपनी कमाई फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, लाइव शोज़, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और एल्बम्स से करते हैं। पवन सिंह एक स्टेज शो के लिए लगभग 10-15 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जबकि एक फिल्म के लिए उनकी फीस 50 लाख रुपये तक होती है और एक गाने के लिए वे 2-3 लाख रुपये लेते हैं.

कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह , पहचानना भी हो जायेगा मुश्किल, देखें तस्वीरें

पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव?

वहीं, अब पवन सिंह अब राजनीति में भी हाथ आजमाने के लिए कूद चुके हैं. अब वह बीजेपी में आरा से चुनाव लड़ सकते हैं.

पवन सिंह ने की कितनी शादी?

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ काफी चर्चित रही है। उन्होंने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी ज्योति सिंह से की थी, लेकिन यह शादी भी ठीक नहीं चल सकी। साल 2022 में पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। वहीं, ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना, अबॉर्शन के लिए दबाव बनाने और सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...