Bhojpuri-Star-Nirahua-Became-The-Victim-Of-Jaya-Bachchans-Anger-The-Actress-Rained-Blows-On-Him-With-A-Stick
Bhojpuri star Nirahua became the victim of Jaya Bachchan's anger.

Jaya Bachchan: बॉलीवुड और भोजपुरी जगत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का गुस्सा इस बार भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” पर उतर पड़ा. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और जया बच्चन ने गुस्से में आकर लाठी उठा ली.

मामूली बात पर बिगड़े हालात

 Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

सूत्रों के अनुसार, यह घटना एक फिल्म के सेट पर हुई. निरहुआ और जया बच्चन एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां उन्हें गंभीर संवाद बोलना था, लेकिन निरहुआ की किसी हरकत पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) नाराज हो गईं. पहले तो उन्होंने डांट लगाई, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने पास रखी लाठी उठा ली और गुस्से में हाथ उठाने का प्रयास किया.

Also Read…पढ़ाई-लिखाई का ऐसा ‘गिफ्ट’! पति ने बनाया होमगार्ड, नौकरी मिलते ही पत्नी ने थामा ट्रेनर का हाथ

निरहुआ हैरान, टीम ने बीच-बचाव किया

निरहुआ इस अचानक हुए वाकये से हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने तुरंत माफी मांगकर माहौल को संभालने की कोशिश की. सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने भी तुरंत बीच-बचाव किया और जया बच्चन (Jaya Bachchan) को शांत कराया. घटना के बाद कुछ देर तक शूटिंग रोक दी गई, लेकिन फिर दोनों कलाकारों ने पेशेवर रवैया अपनाते हुए काम को आगे बढ़ाया.

जया बच्चन का गुस्सा पहले भी रहा चर्चा में

जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने सख्त स्वभाव और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कई बार मीडिया से बातचीत के दौरान भी वह पत्रकारों पर भड़क चुकी हैं. इस बार उनका गुस्सा निरहुआ पर निकल गया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.

घटना की खबर जैसे ही बाहर आई, सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई. फैंस मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि “निरहुआ को इस बार असली एक्टिंग का अनुभव मिला”. वहीं कुछ लोग जया बच्चन के गुस्से को अनुशासन से जोड़ते हुए कह रहे हैं कि सीन के साथ मजाक करना गलत था।

Jaya Bachchan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...