Bhopa Did A Bold Scene With Pammi In Ashram 3 And Made A Big Revelation

Aashram 3 : एक्टर बॉबी देओल की मशहूर वेब सीरीज आश्रम (Aashram 3) के तीसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है। 27 फरवरी 2025 को 5 एपिसोड अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुके हैं।

आश्रम (Aashram 3) में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आए थे और चंदन रॉय सान्याल उनके सहयोगी भोपा स्वामी के रोल में नजर आए थे। लेकिन सब से ज्यादा चर्चा वेबी सीरीज में भोपा और पम्मी के बोल्ड सीन की हुई।

Aashram 3 में बोल्ड सीन देकर फेमस हुए भोपा स्वामी और पम्मी

Aashram 3

भोपा स्वामी बने चंदन रॉय की आश्रम में किए गए एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई थी। साथ ही उनके साथ नजर आई अदिति यानि पम्मी पहलवान की भी। ऐसे में चंदन रॉय से उनकी इस वेबसीरीज (Aashram 3) के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने अदिति पोहनकर यानी पम्मी पहलवान के साथ इंटीमेट सीन कैसे शूट किया गया।

Aashram 3: इस तरह शूट हुआ बोल्ड सीन

Aashram 3

भोपा स्वामी यानि चंदन रॉय ने बताया था कि आश्रम सीजन 3 (Aashram 3) में ऐसे सीन शूट करने के दौरान सेट पर कोई नहीं होता था। इंटरव्यू में चंदन रॉय सान्याल ने आश्रम सीजन 3 (Aashram 3) पार्ट 2 में अदिति पोहनकर के साथ इंटिमेट सीन शूट करने के बारे में आगे कहा,

‘जाहिर है प्रकाश जी इतने सालों और इतने अनुभव वाले बड़े डायरेक्टर हैं। इसके लिए तो ये निश्चित किया जाता था कि सेट पर उस समय कोई ना हो। सेट पर सिर्फ चंदन जो हमारे डीओपी हैं, प्रकाश जी और शायद कॉस्ट्यूम गर्ल्स थीं, ताकि अदिति सहज महसूस करें।’

ऑफ स्क्रीन बनानी पड़ी जोड़ी

Aashram 3

साथ ही उन्होंने अदिति के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘अदिति बहुत ही प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं और सीन करने से पहले मैंने उनसे कई बार बात की। मैंने ऑफ स्क्रीन भी उनका भरोसा जीतने की कोशिश की। अदिति खुद एक प्रोफेशनल और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और मैंने इन सीन को करने से पहले उनके साथ काफी वक्त बिताया।’

दर्शकों को दिलों को भाई Aashram 3

Aashram 3

वेब सीरीज आश्रम (Aashram 3) एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। ‘आश्रम 3’ को प्राइम वीडियोज पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप इसे एमएक्स प्लेयर पर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही बाबा निराला की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें कि इसके तीसरे पार्ट में आश्रम (Aashram 3) में कई नए प्लॉट देखने को मिले हैं और आखिरी एपिसोड में वह जेल चला जाता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: सिर्फ 30 लाख में काव्या मारन को मिला कोहिनूर का हीरा, 250+ के स्ट्राइक रेट से ठोकता है शतक