साल भर के इंतजार के बाद दुनियाभर का मनपसंद शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिये तैयार है। सूत्रों की माने तो बिगबॉस की शुरूआत 3 अक्टूबर से हो सकती है। शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड़ की मशहूर कलाकार सलमान खान ही करेंगे। आज हम आपको बिगबॉस शो के घर की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। वायरल फोटोज़ में घर का कोना कोना नज़र आ रहा है।सोशल मीडिया पर ये फोटो Mr Khabri official एक नाम के एकाउंट से शेयर की गई है।
View this post on Instagram
A post shared by Mrkhabri (@mrkhabri_official) on Sep 18, 2020 at 11:26pm PDT
View this post on Instagram
A post shared by Mrkhabri (@mrkhabri_official) on Sep 18, 2020 at 12:51pm PDT
View this post on Instagram
A post shared by Mrkhabri (@mrkhabri_official) on Sep 18, 2020 at 12:52pm PDT
फोटोज में बेडरूम, वॉशरूम, कैप्टन रूम के साथ लिविंग रूम की भी तस्वीरें भी साफ दिखाई जा रही है। इन तस्वीरों को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम एकाउंट Mr Khabri_official हमेशा से ही शो के अंदर की खबरें दर्शकों के बीच लाता रहा है। ‘बिग बॉस 14’ के घर की अंदर की फोटो को देखकर फैन्स काफी खुश है। खबरों की मानें तो इस बार सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए 450 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
किन की होगी शो में एंट्री
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिगबॉस में इस बार नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और जान कुमार सानू बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। खबरें ये भी आ रही हैं कि बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, गौहर खान, मोनालिसा और शहनाज गिल घर के अंदर करीबन दो हफ्ते रहेंगे और घर के सभी काम में हिस्सा भी लेंगे। बताते चले कि इस साल शो की थीम ‘जंगल’ पर आधारित होगी, जो लॉकडाउन की स्थिति से प्रभावित होगी।
जिया की होगी एंट्री
खबरों की माने तो साथ निभाना साथियां की गोपी बहू भी शो का हिस्सा हो सकती है। कुछ समय पहले गोपी के शो का एक मीम “ रसोड़े में कौन था” सोशल मीड़िया पर काफी वायरल हुआ था। इसके पहले जिया मानेक 2012 में कलर्स के शो झलक दिखला जा में हिस्सा लेने जा रही थी , लेकिन कुछ कारणों से उनको शो से आउट कर दिया गया।