Big Boss OTT3- रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच एक बार फिर से अरमान मलिक सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई शो की शुरूआत से ही उन्हें दो शादियों को लेकर ट्रोल कर रहा है। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तो मानों ये ट्रोलिंग और बढ़ गई है। खुद अरमान और कृतिका उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से काफी परेशान और निराश हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृतिका को ड़र लग रहा है कि कहीं बाहर जाते ही उनके पति उन्हें छोड़ ना दें।
कृतिका को छोड़ देंगे अरमान?
बिग बॉस (Big Boss OTT3) के घऱ में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें मीडिया कर्मियों ने अरमान और कृतिका से कुछ ऐसे सवाल किए थे जिससे वो अभी तक सदमें में हैं। हालांकि अरमान अभी भी अपनी दोनों ही पत्नियों पर पूरा भरोसा करते हैं और उन्हें भरोसा है कि उन तीनों का रिश्ता पहले जैसा ही बना रहेगा। लेकिन शायद कृतिका के मन में अब ड़र घुस चुका है। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है
जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कृतिका काफी ड़री हुई हैं और उन्हें टेंशन हैं कि कहीं बाहर हो रही ट्रोलिंग की वजह से अरमान उन्हें छोड़ ना दें। वीडियो में ना सिर्फ कृतिका की टेंशन दिखाई गई है बल्कि वीडियो में अरमान खुद कृतिका को समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
भूल जा बाहर की सारी बातें- अरमान मलिक
हाल ही में सामने आए वीडियो (Big Boss OTT3) में अरमान कृतिका से कहते हैं कि “अभी तूने कहा कि मुझे छोड़ना मत, क्या हमारा रिश्ता इतना कमजोर है जिसकी वजह से तेरे दिमाग में ये डाउट है”। इसके जवाब में कृतिका कहती हैं कि उन्हें किसी तरह का डाउट नहीं है लेकिन वो बस बाहर की बातों को लेकर काफी प्रभावित हैं। इसके बाद अरमान कृतिका से कहते हैं,
“क्या तूने यहां पर कुछ गलत किया है? नहीं ना, तो फिर भूल जा बाहर की सारी बातें, ये सब हम अपने परिवार के लिए कर रहे हैं। बाहर वो तेरे लिए मर रही है और यहां तू उसके लिए मर रही है”
साथ ही अरमान ने कहा कि “चिंता करने की कोई बात नहीं है, चिंता वो करता है गोलू जब अपने लोगों की कोई बुराई करता है, इसलिए भूल जा बाहर की सारी बातें”
वीडियो देखें-
Armaan ne di Kritika ko reassurance!
Watch #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@saiketanrao #ArmaanMalik #KritikaMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3#BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/EDcDMtwtFJ
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
कृतिका पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीड़िया कर्मियों ने अरमान से तो कई तीखे सवाल किए ही थे लेकिन साथ ही उन्होंने कृतिका को भी खूब सुनाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Big Boss OTT3) कृतिका पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपनी बेस्टफ्रेंड पायल का घर तोड़ा है। एक पत्रकार ने तो कृतिका को डायन का टैग देते हुआ कहा था कि “एक डायन भी 7 घर छोड़ देती है लेकिन आप तो उसका भी लिहाज नहीं रख पाए”।
इन्हीं सारी बातों के कारण अब कृतिका को टेंशन है कि कहीं उनके पति उन्हें छोड़ ना दें। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा की शो से बाहर जाने के बाद भी अरमान अपनी दोनों पत्नियों को साथ रख पाएंगे या नहीं।
दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया गया सील, बेसमेंट में चल रहा था गलत काम, MCD ने लिया सख्त एक्शन