Big-Update-On-Salman-Khan-Wedding-Can-The-Wedding-Bells-Ring-By-The-End-Of-This-Year

Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनका करियर तीन दशक से भी ज्यादा लंबा है. इस दौरान उन्होंने बड़े पर्दे पर कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन असल जिंदगी में ‘भाईजान’ पूरी तरह से सिंगल हैं और बैचलर टैग के साथ घूमते हैं. हर कोई यह जानने का इंतजार कर रहा है कि सलमान खान कब शादी करेंगे? तो चलिए जानते हैं कि क्या (Salman khan)  इस साल के अंत तक शादी करेंगे?

कई एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस

Salman Khan
Salman Khan

(Salman Khan) के प्रशंसक सालों से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अभिनेता शादी कर लें. सुपरस्टार सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.

अब सलमान खान के पिता सलीम खान का एक पुराना वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोमल नाहटा को अपने बेटे के सिंगल होने की वजह बताई है.

Also Read… ‘एक चुम्मा देगी..?’ प्रभास की को-स्टार के साथ रात 9.30 बजे हुई छेड़छाड़, डर से कांपी एक्ट्रेस

Salman ने अब तक क्यों नहीं की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलीम ने बताया कि जब सलमान किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो उस महिला में अपनी मां जैसी खूबियां तलाशने की कोशिश करते हैं. सलीम खान ने कहा था, “जब प्रतिबद्धता बन जाती है, तो वह उसका धर्म बदलने की कोशिश करता है, उसमें अपनी मां को खोजने की कोशिश करता है. यह संभव नहीं है. वह उसे सुबह स्कूल छोड़ देगी, या सुबह उसके लिए नाश्ता बनाएगी। ये सभी चीजें वही हैं जो एक सामान्य मां घर पर करती है.”

सलीम ने यह भी कहा कि सलमान का यह सोचना गलत था कि करियर के प्रति समर्पित महिला सिर्फ़ घर के काम ही करेगी। सलीम के अनुसार, सलमान की गर्लफ्रेंड को भी अपने करियर के लक्ष्यों से विचलित नहीं होना चाहिए। दूसरी ओर, सलमान को लगता है कि शादी के बाद (Salman Khan) घर संभालना चाहिए।

क्या इस साल के अंत में बजेगी शहनाई?

बता दें कि (Salman Khan) कब शादी करेंगे, यह जानने के लिए फैंस हमेशा इंतजार में रहते हैं. इस खुशखबरी को सुनने के लिए उनके कान तरस रहे हैं. एक इवेंट में सलमान खान ने अपनी शादी के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि शाहरुख खान हैरान रह गए. शाहरुख की बातों का जवाब देते हुए सलमान ने कहा- ‘राज ये है कि मैं शादीशुदा हूं.’ इसके बाद शाहरुख ने कहा- ‘क्या, तुम शादीशुदा हो?’ सलमान ने आगे कहा- ‘जो लोग मुझे परेशान करते रहते हैं, मेरी शादी की योजना के बारे में पूछते रहते हैं. मैं ये झूठ बोल बोलकर तंग आ गया हूं.’

बता दें की सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है. वह 59 साल के हैं और अपनी शादी को लेकर उनका हमेशा से एक खास नजरिया रहा है. सलमान खान की शादी को लेकर अब तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Also Read… 150 बार रिजेक्ट हुई, फिर डायरेक्टर ने कहा – “काम दूंगा लेकिन पहले बिस्तर पर चलो”