बिगबॉस सीजन 14 में रोज़ नए नए करामात देखने को मिलते रहते है। निक्की तंबोली का एक कारनामे ने उन्हें काफी चर्चा में रखा। हाल ही ‘बिग बॉस 14‘ के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान निक्की तंबोली ने मास्क को अपनी पैंट के अंदर छिपा लिया था । निक्की को लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल करते हुए काफी खरी खोटी भी सुनाई । यहां तक कई कई सिलेब्रिटीज ने निक्की के इस ऐक्शन को शर्मनाक बताया था। अब इस वीकेंड के वार में निक्की की इस हरकत के लिए सलमान ने उन्हें काफी बुरा भला कहा है।
निक्की से बोले सलमान
बिगबॉस 14 का एक प्रोमें आया , जिसमें आने वाले एपिसोड में सलमान खान निक्की से कहते हैं, ‘निक्की आपने मास्क कहां रखा? इस पर निक्की चुप रहती हैं तो सलमान बोलते हैं, ‘बोलने में आपको तकलीफ हो रही है, करने में कोई तकलीफ नहीं हुई। बहुत ही शॉकिंग है यह। राहुल यह करता तो? आप कितना नीचे गिरना चाहती हो वो आपके हाथ में है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है यह।’
पवित्रा पूनिया और जान कुमार को भी लिया आड़े हाथ
बीते दिन एजाज खान के साथ पवित्रा के व्यवहार को लेकर सलमान ने पवित्रा का भी क्लास लगाई। उन्होंने एजाज़ खान के साथ लड़ाई में न सिर्फ उनके साथ हाथापाई की बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी दीं। पवित्रा सॉरी बोलती हैं तो सलमान और भी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि बार-बार सॉरी बोलोगी और यही चीजें करती रहोगी? इससे पहले सलमान ने जान कुमार से कहा कि अब वो स्वीट ब्वॉय से एक बत्तमीज लड़के में बदल चुके है।
नैना की एग्जिट तो कविता की हुई एंट्री
इस हफ्ते नैना सिंह बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। वहीं कविता कौशिक पिछले हफ्ते बेघर हो गई थीं, लेकिन अब वह दोबारा बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं। एंट्री से पहले उन्हें 4 सिलेब्रिटीज के स्पेशल पैनल ने अपने सवालों से ग्रिल किया।
ये सिलेब्रिटीज थे-सुरभि चंदना, विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी और आरती सिंह।