Bigg Boss 14: शो से सीनियर्स ने फ्रेशर्स को कहा अलविदा, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

मुंबई: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर गेम शो बिग बॉस 14 रोजाना नए-नए ट्वीट्स आ रहे हैं। वहीं हाल के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क को लेकर तीनों सीनियर्स के बीच मतभेद देखने को मिला। सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी टीम पर आरोप लगे थे, कि उन्होंने टास्क के दौरान रूल्स तोड़े हैं। वहीं इसपर हिना खान और गौहर खान  एक साथ नजर आईं और दोनों ने सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की हार बताई। वहीं बिग बॉस भी सभी के कन्‍फ्यूजन को दूर करते हुए हिना-गौहर के पक्ष में फैसला सुना देते हैं।

शहजाद देओल हुए घर से बेघर

Bigg Boss 14: शो से सीनियर्स ने फ्रेशर्स को कहा अलविदा, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

सभी घरवालों को फैसला सुनाते हुए बिग बॉस कहते हैं कि इस टास्क में सिद्धार्थ की टीम हार गई है। सिद्धार्थ की टीम द्वारा टास्क हार जाने के बाद एजाज खान और पवित्रा पुनिया घर से बाहर हो जाते हैं। इन दोनों के साथ ही बिग बॉस शहजाद देओल को भी घर से बाहर आने के लिए कहते हैं। निक्की तंबोली की बात की जाए तो, वह टू बी कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट हैं, इसलिए उन्हें घर में ही रुकने के लिए कहा गया।

फ्रेशर्स हुए इमोशनल

 

Bigg Boss 14: शो से सीनियर्स ने फ्रेशर्स को कहा अलविदा, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

एजाज और पवित्रा को घर से बाहर जाता देख घर के बाकी सभी सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं। वहीं गौहर और हिना टास्क के बारे में बात करती हुईं नजर आती हैं। इसी बीच बिग बॉस फैसला करते हैं कि अब  सीनियर्स को घर से बाहर जाना होगा। ये बात सुनकर फ्रेशर्स इमोशनल हो जाते हैं। इस दौरान गौहर, निक्‍की को गले लगाती हैं और निक्की हिना के पैर छूती हैं।

सीनियर्स को घर से जाता देख सभी इमोशनल हो जाते हैं। गौहर जान और निक्‍की को दिलासा देती हैं। वहीं रुबीना कहती हैं कि हिना खान ने उनकी बहुत हिम्मत बढ़ाई है। इस बीच राहुल वैद्य कहते हुए नजर आते हैं कि आज का दिन बेहद बुरा है। वहीं जैसमीन भी कहती हैं कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन इतना भारी होगा।

पवित्रा और एजाज वापस गेम में लौटे

Bigg Boss 14: शो से सीनियर्स ने फ्रेशर्स को कहा अलविदा, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

सीनियर्स के घर से जाने के बाद बिग बॉस के घर के अंदर सायरन बजने लगते हैं और पीपीई किट पहनकर कुछ लोग आते हैं। वहीं वे घर के एक हिस्से को खोलते हैं, सैनिटाइज करते हैं और चले जाते हैं। कुछ देर बाद पता चलता है कि पवित्रा और एजाज खान वापस गेम में लौट आए हैं और बिग बॉस के हाउस को ग्रीन जोन और रेड जोन में बांट दिया गया है। पवित्रा और एजाज को घर के रेड जोन में रखा गया है और बाकी सदस्य ग्रीन जोन में रहेंगे। वहीं जान कुमार पवित्रा और एजाज को बताते हैं कि उनके जाने के बाद घर में क्या-क्या हुआ।