Bigg-Boss-17S-Ex-Contestant-Aishwarya-Sharma-Angry-At-Ankita-Lokhandes-Mother-In-Law

Ankita Lokhande: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अभी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सभी कंटेस्टेंट टॉप 5 की रेस में बने रहने के लिए जीत तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैमिली वीक लेकर आए हैं। वहीं फैमिली वीक के बाद अब विक्की जैन की मां का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंकिता को निवेश बता रही है। विक्की की मां के इस बयान के बाद सभी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के सपोर्ट में आ गए हैं। वहीं अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने भी अंकिता लोखंडे को सपोर्ट किया है।

विक्की जैन की मां ने Ankita Lokhande पर किए घटिया कमेंट्स

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  के फैमिली वीक में पहुंची विक्की की मां ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को बताया था कि विक्की को लात मारने के बाद विक्की के पिता ने उसकी मां से सवाल किया था कि क्या वह भी अपने पति को ऐसे लात मारती थीं। अंकिता ने उनसे अपने माता-पिता को इससे दूर रखने के लिए कहा। अंकिता ने अपने व्यवहार के लिए पूरे परिवार से माफी भी मांगी। घर से बाहर आने के बाद विक्की की मां ने अंकिता के बारे में कई घटिया बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को पता नहीं है कि कैसे व्यवहार करना है और यह भी कहा कि वह सहानुभूति के लिए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में बात करती रहती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विक्की का परिवार कभी भी अंकिता से उनकी शादी के पक्ष में नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि एक महिला के जीवन में पति को भगवान का स्थान दिया जाता है और अंकिता अपने पति को लात मारती है।

35 चौके-21 छक्के, धोनी के चेले के आगे बाबर की तूफानी फिफ्टी गई बेकार, न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से थमाई शर्मनाक हार

ऐश्वर्या शर्मा ने Ankita Lokhande को किया सपोर्ट

रश्मि देसाई (Rashmi Desai), काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi), सनी आर्या की पत्नी दीपिका (Deepika), रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) और अन्य कई सेलिब्रिटीज ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का सपोर्ट किया है। अब बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता की सबसे बड़ी दुश्मन ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने भी उनका सपोर्ट किया है। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा है कि उन्हें विक्की जैन (Vicky Jain) की मां का ये कहना पसंद नहीं आया कि ‘पति देवता होता है।’

उन्होंने कहा कि विक्की कोई ‘देवता’ नहीं हैं और उन्होंने अंकिता को भी बहुत कुछ कहा है। ऐश्वर्या ने कहा कि दोष हमेशा महिला पर मढ़ा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ इसलिए कि विक्की उनका बेटा है, वह उससे कुछ नहीं कह रही हैं और सिर्फ अंकिता पर आरोप लगा रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने माना कि उन्हें अंकिता बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं लेकिन इस बार उन्हें विक्की की मां की बात बुरी लग गई।

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ‘एक्स फैक्टर’, लगा चुका है रनों का अंबार

"