Bigg Boss 18 Banned? The Show Is Going To Be Closed In 2 Days, This Act Of Salman Khan Was The Reason
Bigg Boss 18 banned? The show is going to be closed in 2 days, this act of Salman Khan was the reason

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) शुरु हो चुका है। वहीं इस बार इस शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ इस बार शो में गधे ने भी एंट्री ली है। वहीं अब ‘बिग बॉस 18’ के पहले ही हफ्ते में मेकर्स की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें, हाल ही में मेकर्स को लीगल नोटिस जारी किया गया है।

सलमान खान को लिखा गया ओपन लेटर

बिग बॉस पर लगा बैन? 2 दिन में ही शो होने जा रहा है बंद, सलमान खान की ये हरकत बनी वजह
Bigg Boss 18

सलमान खान के शो के बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के टाइम गधराज की शो में एंट्री हुई थी और मेकर्स उसे घर का मेंबर बनाकर लाए थे। लेकिन अब गधराज की वजह से ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल’ यानी (PETA) की तरफ से एडवोकेसी एसोसियट शौर्य अग्रवाल ने ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के मेकर्स को एक लेटर लिखा है और शो में गधे को लेकर आपत्ति जाहिर की है। इसके साथ ही गधराज को बांधने पर सलमान खान को ओपन लेटर भी लिखा गया है।

लेटर में क्या लिखा गया?

बिग बॉस पर लगा बैन? 2 दिन में ही शो होने जा रहा है बंद, सलमान खान की ये हरकत बनी वजह
Bigg Boss 18

आपको बता दें, सलमान खान और मेकर्स को भेजे गए ओपन लेटर में लिखा गया है कि वह गधे को यूं बांधकर नहीं रख सकते है। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हमारे पास काफी शिकायतें आ चुकी हैं। जिन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।  जानवरों के सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए शो से गधे को वापस किया जाए और PETA इंडिया को सौंपा जाए ताकि उसे अन्य गधों के साथ रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने सलमान खान से भी रिक्वेस्ट की गई है।

गधराज के तौर पर बिग बॉस 18 के घर में गधे को रखा गया है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस शो में गधे का क्या काम है। जब घर में 18 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। हालांकि, अब देखना ये रोचक रहेगा कि पेटा के हस्तक्षेप के बाद शो से गधा कब बाहर आता है।  

49 की उम्र में दूसरी शादी रचा रही हैं करिश्मा कपूर, घर में शुरू हुई धूमधाम से तैयारी, जानें कौन बनेगा दूल्हा? 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...