Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19 : बहन मालती के हाथ की रोटी खाना चाहते हैं दीपक चाहर, बोले – ‘तेरे हाथ का खाना ही खाकर जाऊंगा….’

Bigg-Boss-19-Bahan-Malti-Ke-Hath-Ki-Roti-Khana-Chahte-Hai-Deepak-Chahar-Bole-Tere-Hath-Ka-Khana-Khakar-Jaunga

Bigg Boss 19: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस समय फैमिली वीक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस हफ्ते घर का माहौल इमोशन्स से भरा रहा। जहां कुनिका अपने बेटे से मिलकर इमोशनल हुई, तो वही गौरव को उनकी पत्नी से झप्पी मिली। अमाल, अरमान की मुलाकात ने भी सभी का दिल छू लिया। अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी बहन मालती से मिलने बीबी हाउस पहुंच गए है। जहां वह मजाक में उनके हाथ की रोटी खाने की इच्छा जताते हैं।

Bigg Boss 19: बहन मालती से मिलने पहुंचे दीपक चाहर

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

दरअसल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस समय फैमिली वीक चल रहा है, लेकिन अब तक मालती चाहर के परिवार से कोई भी उनसे मिलने नहीं आया था। पहले ऐसी खबरें थी कि फैमिली वीक में उनके घर से कोई भी हिस्सा नहीं लेगा। हालांकि अब तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए उनके भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर ने बिग बॉस हाउस में धमाकेदार सरप्राइस एंट्री कर दी है। घर में प्रवेश करते ही दीपक ने अपनी बहना मालती की जमकर खिंचाई की है।

यह भी पढ़ें: कभी पेट भर खाना नसीब नहीं होता था…200 रुपये थी महीने की सैलरी, आज हैं 210 करोड़ का मालिक ये सुपरस्टार 

मालती के हाथ की रोटी खाना चाहते है दीपक

नए प्रोमो में दीपक चाहर बिग बॉस (Bigg Boss 19) हाउस में सरप्राइज एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। उस समय मालती सोफे पर आंखें बंद करके लेटी होती हैं, तभी दीपक अचानक उनके पास आकर जोर से हल्ला बोल देते हैं, जिससे मालती घबरा कर उठ जाती हैं। इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि “ बिग बॉस मालती के भाई दीपक का घर में स्वागत करते है।” घर में प्रवेश करते ही दीपक अपनी बहन की मजेदार खिंचाई शुरू कर देते हैं।

वे हंसते हुए कहते हैं कि वह इस घर में एक मकसद से आए है, मालती ने आज तक उन्हें रोटी का एक टुकड़ा भी बनाकर नहीं खिलाया है जिसके जवाब में मालती बोलती है, कि कितना झूठा आदमी है। दीपक मालती के लिए कहते है कि खाना यही बनाएगी और मैं खाकर जाऊंगा। इसके बाद कुनिका उन्हें पानी लाकर देती है, जिसपर दीपक उन्हें शुक्रिया कहते है, और फिर मालती की टांग खींचने लगते है, और बोलते है कि पानी मांगा और इसने पानी भी नहीं दिया। दीपक की इस बात पर गौरव रिएक्ट करते हुए बोलते है कि मालती सोच रही होगी कि घर से कोई क्यों आया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: खत्म हुआ फैमिली वीक, लेकिन मालती चाहर के घर से नहीं आया कोई! सामने आई बड़ी वजह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...