Bigg-Boss-19-Kaun Hai Shehbaz Badesha Ki Gf Kashish Aggarwal
bigg-boss-19-kaun hai Shehbaz Badesha ki gf Kashish Aggarwal

Shehbaz Badesha: बिग बॉस 19 में शहनाज़ गिल के भाई, शहबाज़ बदेशा सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे अपने मजाकिया लहजे से दर्शकों का खूब मंनोरजन कर रहे हैं. लेकिन बिग बॉस में मौजूद शहबाज़ बदेशा अब अपनी गर्लफ्रेंड को मिस करने लगे हैं. हाल ही में वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए. शहबाज ने साथी कंटेस्टेंट्स को बताया कि बाहर उनकी गर्लफ्रेंड है, जो उनका बहुत ध्यान रखती हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड तक का नाम बता दिया. चलिए तो जानते हैं कि कौन हैं शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) की गर्लफ्रेंड?

कौन हैं Shehbaz Badesha की गर्लफ्रेंड?


शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. जिनके इस्टाग्राम पर 8,053 followers   फ्लोवर्स हैं. उनके बायो में Har Har Mahadev 🕉️🙏🏻 Proud Vegetarian 🌱 GEMINI ♊️लिखा हुआ है. हालांकि,  शहबाज़ के साथ उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद हैं. कशिश अग्रवाल की फोटो शहनाज गिल के साथ भी है. जिसमें फैंस ने कमेंट कर दोनों को ननद-भाभी बताया है.

Shehbaz Badesha-कशिश का रिलेशनशिप हुआ कंफर्म?

बिग बॉस 19 में शहबाज (Shehbaz Badesha) ने बताया कि, उनकी गर्लफ्रेंड बहुत अच्छी है और वह उसी से शादी करेंगे. उनके इस खुलासे के बाद इंटरनेट यूजर्स में कशिश के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है. फैंस उनके हर वीडियो, तस्वीर के कमेंट्स बॉक्स में भाभी लिख रहे हैं. हालांकि कशिश अग्रवाल का अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये जरूर कंफर्म हो गया है कि कशिश अग्रवाल ही शहबाज बदेशा की गर्लफ्रेंड है.

फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल से हुई बहस

बिग बॉस 19 के मंगलवार के एपिसोड में, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की शहबाज बदेशा पर गर्लफ्रेंड के मामले को लेकर तीखी बहस भी देखने को मिली. जहां फरहाना ने कहा, “तुम ही हो जो लड़कियों पर पैसे उड़ाते हो. क्या तुमने बिग बॉस में आने से तीन महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे नहीं दिए थे?”वहीं, तान्या ने शहबाज को समझाने की कोशिश कि नेशनल टीवी पर ये बोलना ‘गर्लफ्रेंड को पैसे देता हूं’ अच्छा नहीं लगता है. बाहर गलत मैसेज जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Tanya Mittal? बिग बॉस 19 की बनी फेवरेट कंटेस्टेंट, नेटवर्थ है करोड़ों

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...