Bigg-Boss-19-Live-Audience-Ka-Karara-Faisla-Ye-Sadasy-Hua-Evict

Bigg Boss 19: टेलीविजन का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। धीरे-धीरे ये शो अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। लेकिन जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, वैसे- वैसे मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते शो में मिड-वीक एविक्शन का ट्विस्ट देखने को मिला है, जिसने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों को चौंका दिया। लाइव ऑडियंस वोटिंग में सबसे कम वोट पाने वाले सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

लाइव ऑडिएंस के फैसले से एविक्ट हुआ ये खिलाड़ी!

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के सेट से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वीकेंड के वार में डबल एविक्शन होने के बाद अब शो में मिड-वीक एविक्शन का ट्विस्ट दिखने वाला है। इस बार फैसला पूरी तरह से लाइव ऑडियंस के हाथ में था, जो घर के अंदर आई और वोटिंग के ज़रिए तय किया कि किस सदस्य को बाहर होना चाहिए।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मृदुल तिवारी को शो से एविक्ट कर दिया गया है। उन्हें सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर होना पड़ा है। फिनाले से लगभग चार हफ्ते पहले उनके एविक्शन की खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में धमाके से 8 की मौत: सभी मृतकों के नाम, उम्र और राज्य की पूरी सूची

कैप्टेंसी टास्क बना एविक्शन की वजह

आपको बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss 19) ने इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के लिए तीन टीमें बनाई, टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज। टास्क के संचालक अमाल मलिक थे। दो राउंड में टीम गौरव और टीम कुनिका ने जीत हासिल की। इसके बाद बिग बॉस एक बड़ा ट्विस्ट लाते हुए बताते है कि घर में लाइव ऑडिएंस आएगी, जो सभी कंटेस्टेंट्स की ऐक्टिविटी देखकर वोटिंग करेगी।

जिस टीम को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह कैप्टेंसी की दावेदार बनेगी, जबकि जिसे सबसे कम वोट मिलने, वह सदस्य सीधे घर से बाहर हो जाएगा। अब खबरें आ रही है कि इस प्रक्रिया में मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और वह घर से एविक्ट हो गए।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत की अफवाह पर ड्रीम गर्ल आईं सामने, गुस्से में हेमा मालिनी ने शेयर किया ये मैसेज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...