Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। इसी बीच घर में टिकट टू फिनाले टास्क शुरू हो गया है। इस टास्क के साथ फाइनल राउंड की असली जंग शुरू हो चुकी है। आज के एपिसोड में शो को अपना पहला आधिकारिक फाइनलिस्ट मिल जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इन सब के बीच इस हफ्ते इस वोटिंग ट्रेंड सामने आ गई है। ताजा वोटिंग ट्रेंड में एक ऐसा कंटेस्टेंट पीछे चल रहा है, जिसे लेकर माना जा रहा था कि वह इस सीजन विनर बन सकता है।
यह कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले ‘ टास्क जीत लिया है, जिसके साथ उन्हें सीधा फिनाले नाइट का टिकट मिल गया है साथ ही वह अब इस सीजन (Bigg Boss 19) के आखिरी कैप्टन बन गए है। गौरव अब एलिमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित हैं, ऐसे में सभी की निगाहें आने वाले एविक्शन पर टिकी हैं। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि फिनाले के इतनी करीब आने के बाद अब किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले जीतकर ये कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट, मिली कैप्टेंसी भी
ताजा वोटिंग ट्रेंड में ये कंटेस्टेंट पीछे
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस हफ्ते सभी 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, लेकिन गौरव के ‘टिकट टू फिनाले’ पास जीतने के बाद अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही खतरे में हैं। वोटिंग लाइन्स फिलहाल खुली हैं, और ताज़ा वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक कंटेस्टेंट्स की स्थिति कुछ इस तरह है: गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, अमाल मलिक, मालती चहर, तान्या मित्तल और शहबाज बादेशा। जिसमें बॉटम 3 में मालती, तान्या और शहबाज है।
ताजा वोटिंग ट्रेंड में फरहाना भट्ट, अमाल मलिक जैसे कॉन्टेस्ट पीछे चल रहे है, जिन्हें देखकर कभी ऐसा लग रहा था कि यह शो के विनर बन सकते है। हालांकि वोटिंग ट्रेंड आखिरी मिनिट तक बदलते रहते है। एविक्शन पर आखिरी फैसला 28 नवंबर को वोटिंग लाइन बंद होने पर ही साफ होगा। तब तक बस इंतजार कीजिए और देखिए कौन फिनाले के करीब पहुंचता है और कौन शो को अलविदा कहेगा।
🚨 CURRENT VOTING TREND 🚨
1. #GauraKhanna
2. #PranitMore
3. #FarrhanaBhatt
4. #AshnoorKaur
5. #AmaalMallik
6. #MaltiChahar
7. #TanyaMittal
8. #ShehbazBadehsa #BiggBoss19— Digital News Hub (@digital_newshub) November 27, 2025
यह भी पढ़ें: WPL मेगा ऑक्शन: 277 खिलाड़ी शामिल, 5 फ्रेंचाइजी किस पर लगाएंगी बड़ा दांव?
