Bigg Boss 19: This Controversial Contestant Becomes The New Captain
Bigg Boss 19: This controversial contestant becomes the new captain

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर दिन नए ड्रामे और सरप्राइज लेकर आता है. इस हफ्ते शो में बड़ा धमाका हुआ जब कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट फरहाना भट ने कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की नई कैप्टन बनने का ताज अपने नाम कर लिया. फरहाना के कैप्टन बनने के बाद घर का माहौल और भी गरम हो गया है, क्योंकि उनके तेवर और सख्त फैसलों के लिए वो जानी जाती हैं.

टास्क में दिखी जबरदस्त जंग

कैप्टेंसी टास्क इस बार बेहद दिलचस्प और टक्कर से भरा रहा. घर के कई मजबूत खिलाड़ी कैप्टन बनना चाहते थे, लेकिन फरहाना ने अपनी स्ट्रैटेजी और स्मार्ट प्ले से सबको पीछे छोड़ दिया. टास्क के दौरान कई बार झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप भी हुए, लेकिन आखिरकार फरहाना विजेता साबित हुईं.

Also Read….48 की उम्र में भी शादी से डरती हैं ये एक्ट्रेस, एक सिंगर को किया था प्यार का इज़हार

घरवालों पर फरहाना का रौब

कैप्टन बनने के बाद फरहाना ने साफ कहा कि घर में अब कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सबसे पहले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) घर के काम बांटने में सख्ती दिखाई और नियम तोड़ने वालों को चेतावनी भी दी. उनकी इस सख्त स्टाइल से कुछ घरवाले खुश नज़र आए, वहीं कुछ कंटेस्टेंट नाराज़ भी हो गए.

दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता

Farhana Bhatt
Farhana Bhatt

फरहाना का अब तक का सफर बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में काफी कंट्रोवर्शियल रहा है. कभी उनकी लड़ाइयाँ, तो कभी उनके बेबाक बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड बनते रहे हैं. अब जब वो कैप्टन बनी हैं, तो दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में घर में और क्या धमाल होगा.

आने वाले एपिसोड में और मज़ा

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)  में फरहाना के कैप्टन बनने से गेम का समीकरण बदल सकता है. अब देखना होगा कि उनके फैसले उन्हें और मजबूत बनाएंगे या फिर उनके खिलाफ घरवालों की नाराज़गी बढ़ा देंगे। लेकिन इतना तय है कि फरहाना की कैप्टेंसी के दौरान घर में एंटरटेनमेंट और भी ज़्यादा होने वाला है।

बिग बॉस 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...