Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19: विनर को लेकर बड़ा खुलासा, फिनाले से पहले मिला बड़ा हिंट

Bigg-Boss-19-Winner-Ko-Lekar-Bada-Khulasa-Finale-Se-Pahle-Mila-Bada-Hit

Bigg Boss 19: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब अपने फिनाले के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। जबरदस्त टास्क, लगातार आते ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स की भिंडत दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं, ऐसे में हर कंटेस्टेंट बेहद सोच- समझकर अपनी चाल चल रहा है। इसी बीच फिनाले से पहले ही शो के संभावित विनर को लेकर एक बड़ा हिंट सामने आया है। आखिर क्या है ये लेटेस्ट अपडेट? आइए जानते हैं।

Bigg Boss 19: शो के विनर को लेकर मिला हिंट

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

दरअसल, सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के संडे वाले वीकेंड का वार एपिसोड में एकता कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं। वह अपने नए ऐप बालाजी एस्ट्रो गाइड को प्रमोट करने आई थीं। इस दौरान उन्होंने अमाल मलिक और तान्या को खास ऑफर भी दिया। इसके बाद शो में एकता कपूर के एस्ट्रोलॉजर भी शामिल हुए, जिन्होंने इस सीजन के संभावित विनर को लेकर अपनी भविष्यवाणी साझा की।

यह भी पढ़ें: ‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस Adah Sharma पर टूटा आंसूओं का सैलाब, करीबी का हुआ निधन

इन 4 कंटेस्टेंट्स की मजबूत संभावनाएं

वीकेंड के वार के दौरान एकता कपूर के एस्ट्रोलॉजर हर्षवर्धन शुक्ला शो में नज़र आए। सलमान खान ने उनसे पूछा कि घरवालों में किसके सितारे सबसे ज्यादा चमकते दिखाई दे रहे हैं? इस पर हर्षवर्धन शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की कुंडली देखी है और हर किसी में अपनी-अपनी विशेषताएं मौजूद हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी गणना के मुताबिक वे चार कंटेस्टेंट्स के नाम ले सकते हैं, जिनकी पत्रिका बताती है कि उनके आगे जीवन में कई शानदार अवसर आने वाले हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसे सीधे बिग बॉस (Bigg Boss 19) की जीत से न जोड़ें, लेकिन इन चारों के पास मजबूत संभावनाएं जरूर हैं।

ये खिलाड़ी बन सकता है विनर

एस्ट्रोलॉजर हर्षवर्धन शुक्ला ने आगे चार नामों का खुलासा किया, उन्होंने पहला नाम प्रणीत मोरे, दूसरा फरहाना भट्ट, तीसरा गौरव खन्ना और चौथा नाम तान्या मित्तल का लिया। एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक इन चारों का भविष्य बेहद उज्ज्वल दिखाई देता है। इनके नाम सामने आते ही फैन्स के बीच चर्चाएं तेज हो गईं और कयास लगने लगे कि शायद इन्हीं में से कोई बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का विनर बन सकता है। हालांकि, असली विजेता का पता तो शो के ग्रैंड फिनाले में ही चलेगा।

यह भी पढ़ें: 41 साल की उम्र में शादी करेंगी तनुश्री दत्ता, एक बेटे को देंगी जन्म!, जानें कैसे हुआ?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...