Bigg Boss: टीवी का मोस्ट फेमस शो बिग बॉस 18 इन दिनों लोगों के दिलों में राज कर रहा है। शो में करीब ढाई हफ्ते तक रहने के बाद बीते दिनों मुस्कान बामने शो से बाहर हो गई है। अब बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद मुस्कान ने अपनी जर्नी पर बात की और बताया कि घर में रहते हुए वो ज्यादा सोचने लगी थी। एक्ट्रेस पहले ही दिन से गुमसुम नजर आ रही थी।
सॉफ्ट हार्ट की वजह से मुस्कान अब घर से बेघर हो गई है। उनसे पहले भी टीवी की कई ऐसी हसीनाएं रही हैं, जिन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) में आकर ‘गुनाह’ किया था। शो के अन्य कंटेस्टेंट्स ने उन्हें घर से बेघर करने का एक मौका नहीं छोड़ा था। आइए जानते है उन कंटेस्टेंट्स के बारें में…
1. सुंबुल तौकीर खान

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 का हिस्सा रही है। एक्ट्रेस लंबे वक्त तक बिग बॉस (Bigg Boss) में टिक तो गई थीं लेकिन इसके पीछे की वजह उनकी फैन फॉलोइंग थी। घरवाले उन्हें घर से बेघर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे थे। सुंबुल ने साल 2011 में टीवी धारावाहिक चंद्रगुप्त मौर्य से टेलिविज़न की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने स्टार प्लस के शो इलमी में भी काम किया है जिसके लिए उन्हे खूब प्यार भी दिया गया।
2. दिगांगना सूर्यवंशी

टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। उनका इस शो में हिस्सा लेने का मकसद था कि लोग उनका नाम जानें। उन्होंने शो में किसी से लड़ाई नहीं की और न ही किसी घरवाले से ऊंची आवाज़ में बात की। नतीजा यह हुआ कि दिगांगना शो से आउट हो गईं। एक्ट्रेस ने शकुंतला, कुबूल है, एक वीर की अरदास…वीरा जैसे कई टीवी शो में काम किया है।
3. नेहा पेंडसे

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने बिग बॉस 12 में धमाकेदार एंट्री की थी। हालांकि, वह शो में लंबे समय तक नहीं टिक पाईं और जल्द ही बाहर आ गईं थी। एक्ट्रेस ने शो के दौरान घर में झगड़ा करने से साफ इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस कंटेस्टेंट्स के साथ ज्यादा कनेक्शन नहीं बना पाईं थी। नतीजा वो शो के दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बेघर हो गई थीं।
4. दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थी। उनका सफर कुछ ऐसा ही रहा है। एक्ट्रेस ने जब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में एंट्री की थी, तब उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि शो के पहले ही हफ्ते में एक्ट्रेस के कम इन्वॉल्वमेंट की वजह से वो नॉमिनेट हुईं और बेघर हो गईं थी। मुख्य रूप से कुलवधु में नियति, इस प्यार को क्या नाम दूं? में अंजलि, और काला टीका में मंजिरी के किरदार के लिए जाना जाता है।
5. सुकीर्ति कांडपाल

टीवी एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल ने बिग बॉस 8 में एंट्री ली थी। शो में एंट्री लेने के बाद एक्ट्रेस उन दिनों खूब चर्चा में थीं जिसकी वजह थी उनके को-कंटेस्टेंट उपेन पटेल से उनकी नज़दीकियां। हालांकि उनका सफर लंबा नहीं रहा और उन्हें नॉमिनेट होना पड़ा था। दरअसल, शो के दौरान सुकीर्ति किसी से झगड़ा नहीं करती थीं। उन्हें कई बार घर के अंदर घुटते हुए देखा गया था। इस वजह से वो नॉमिनेट होकर इविक्ट हो गईं।