खाना ना मिलने पर बिदके कंटेस्टेंट, तोड़ा घर का दरवाजा, बिग बॉस ने लगाई करोड़ों की पेनल्टी

Bigg Boss : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में है। शो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान की घरवालों की क्लास लगाते नजर आए। इसी क्रम में जो लोग बिग बॉस (Bigg Boss) देखते हैं, उनको ये तो पता ही होगा कि अगर शो का कोई भी नियम तोड़ा जाता है, तो उसके लिए सजा मिलती है या फिर घर से बाहर जाना पड़ता है। आज हम आपको शो से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं।

राशन ना मिलने पर तोड़ दिया दरवाजा

खाना ना मिलने पर बिदके कंटेस्टेंट, तोड़ा घर का दरवाजा, बिग बॉस ने लगाई करोड़ों की पेनल्टी
Bigg Boss

दरअसल, बात आज या फिर इस बार के सीजन की नहीं है बल्कि शो के दूसरे सीजन की है। जी हां, तब हुआ कुछ ऐसा था कि घरवालों को राशन नहीं मिला था,

तो घर का दरवाजा तोड़कर कंटेस्टेंट्स घर के बाहर आ गए थे और लोनावला के ढाबे पर उन्होंने खाना खाया था। अगर बिग बॉस के घर में कोई भी आता है, तो सीजन पूरा होने तक उसे शो के घर में ही रहना है और वो तब तक शो के घर से रहता है अगर कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है।

घर से बेघर हुए थे फाइनलिस्ट 

खाना ना मिलने पर बिदके कंटेस्टेंट, तोड़ा घर का दरवाजा, बिग बॉस ने लगाई करोड़ों की पेनल्टी
Bigg Boss

बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 2 में हुआ कुछ ये कि शो का फिनाले वीक था और शो के घर में फाइनलिस्ट के तौर पर पांच कंटेस्टेंट बचे थे, जो सब मेल थे। इन सभी में से किसी को भी खाना बनाना नहीं आता था। शो के घर में जो आखिरी फीमेल खाना बनाती थी, वो घर से बाहर हो गई थी। इसके बाद जब इन पांचों लोगों को भूख लगी और इन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिला तो इन्होंने परेशान होकर घर का दरवाजा तोड़ दिया।

इतना ही नहीं बल्कि कथित तौर पर ये लोग लोनावाला में एक ढाबे पर गए और वहां जाकर सबसे पहले खाना खाया। इसका नतीजा ये हुआ कि फिनाले वीक के दौरान बिग बॉस ने इन सभी लोगों को बाहर का खान ही दिया। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद कंटेस्टेंट के बीच शो में घर से बाहर जाने पर बिग बॉस ने इन पर 2 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई, क्योंकि इन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लघंन किया था।

शो के 18वें सीजन के साथ की वापसी

खाना ना मिलने पर बिदके कंटेस्टेंट, तोड़ा घर का दरवाजा, बिग बॉस ने लगाई करोड़ों की पेनल्टी
Bigg Boss

गौरतलब है कि अब बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है और शो का हर सीजन दर्शकों के लिए बेहद खास होता है। दर्शक बेसब्री से शो के हर सीजन का इंतजार करते हैं। इस बार देखने वाली बात होगी कि कौन शो का विनर होगा।

बड़ी खबर – कुछ दिन के ही मेहमान हैं सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई के बाद इस शख्स ने किया हमला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...