‘बिग बॉस’ शो के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का आज निधन हो गया है. स्वामी ओम ने आज सुबह 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि स्वामी ओम पिछले कई महीनों से बीमार थे और 3 महीने पहले वो कोरोना वायरस की चपेट में भी आ चुके थे. हालांकि, वो कोरोना को उन्होनें मात दे दी थी, लेकिन शरीर में काफी कमजोरी आ गई थी, इस कारण उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था और करीब 15 दिन पहले उन्हें पैरालेसिस भी हो गया था ,जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गाजियाबाद के लोनी स्थित DLF अंकुर विहार में उनका निधन हो गया.
हर जगह छाई शोक की लहर
स्वामी ओम के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. स्वामी ओम के फैंस श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं डीएनए की एक खबर की मानें तो पैरालेसिस अटैक के बाद उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही थी और अटैक के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें, स्वामी ओम का दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
स्वामी ओम एक ऐसी हस्ती थीं जिनका नाम एक नहीं बल्कि कई विवादों से भी जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 10 से तो स्वामी ओम को बाहर का रास्ता तक दिखा दिया गया था.
10 लाख का जुर्माना
बताते चलें कि स्वामी ओम पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना लगा दिया था. क्योंकि साल 2017 में निजता जैसे गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2017 में जुर्माना लगाया था. क्योंकि स्वामी ओम का कहना था कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सीजेआई से सिफारिश क्यों ली जाती है?
इस मामले पर कोर्ट का कहना था कि स्वामी ओम सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रहे हैं. जिस पर स्वामी ओम का कहना था कि उन्हें बिग बॉस के जरिए ही पब्लिसिटी मिल चुकी है. हालांकि, 10 लाख के जुर्माने को बाद में कोर्ट ने कम करते हुए कहा कि 8 सप्ताह के भीतर 5 लाख रुपये जमा करें.
गौरतलब है कि जब स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 में बतौर प्रतिभारी के रूप में अंदर गए थे. तब वह अपनी बातों से ही नहीं बल्कि अपनी हरकतों के कारण भी विवादों में आए थे. स्वामी ओम ने कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर यूरिन छिड़क दिया था. इसी हरकत के बाद स्वामी ओम को मेकर्स ने घर से बेघर कर दिया था.