Bigg-Boss-Ott-Winner-Divya-Agarwal-Will-Marry-A-Millionaire-Businessman

Divya Agarwal: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) चर्चा में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उन्हें रियलिटी शोज से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर पसंद किया जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है।

Divya Agarwal करने जा रही है शादी

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपना वेडिंग इंविटेशन शेयर कर मंगेतर अपूर्व पडगांवकर संग शादी का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की  है। हालांकि, वीडियो में उनकी वेडिंग डेट नहीं है। लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि कपल जल्द ही शादी करने वाला  है। बता दें कि अपूर्व ने पिछले साल ही दिव्या को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस खास दिन की फोटोज भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी,जो खूब वायरल हुई थीं। वहीं अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। बता दें कि, अपूर्व पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

पहले ही कहा था जल्द करूंगी शादी

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के प्रपोजल की झलक दिखाई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया ‘क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद करूंगी?’ शायद नहीं। जीवन अब और अधिक चमकदार हो गया है और मुझे इस यात्रा को शेयर करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया है। इस महत्वपूर्ण दिन से मैं कभी भी अकेले नहीं चलूंगी।

वरूण सूद को कर चुकी हैं डेट

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने 2022 में अपनी शादी के बारे में बात की थी और बताया था कि वह 2023 में शादी के बंधन में बंध जाएंगीी। उन्होंने पिछले साल वरुण सूद (Varun Sood) से अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी और फिर अपूर्व के साथ रिलेशन में आ गई थी। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस अमृत राम और राज अनमोल के साथ उनके कपल शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर बात करते हुए दिव्या ने खुलासा किया कि कैसे वह अपने मंगेतर अपूर्व के साथ एक महिला की तरह महसूस करती थी। जो वह वरुण के साथ नहीं करती थी। दिव्या और उनके एक्स बॉयफ्रेंड वरुण ने ऐस ऑफ स्पेस और स्प्लिट्सविला में आने के बाद डेटिंग शुरू की थी।

ये भी पढ़ें: ये हैं कलयुग के श्रवण कुमार, बिहार से माता-पिता को कंधे पर बैठाकर लाए अयोध्या, रामलला के कराए दर्शन

IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, 2 मैच विनर को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर