Bobby-Deol-Revealed-I-Used-To-Drink-Alcohol-Sitting-At-Home-My-Wife-Used-To-Work

Bobby Deol: करण जौहर (Karan Johar) के सबसे चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ का आगाज हो चुका है। इस सीजन के पहले गेस्ट बॉलीवुड के पॉपलुर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बने थे। वहीं अब सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) करण जौहर के साथ कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों भाई करण के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टॉक शो में बॉबी देओल ने अपने करियर के लो फेज को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था। आइए आपको बताते हैं क्या कहा बॉबा देओल ने…

Bobby Deol ने लो फेज को किया याद

करण जौहर (Karan Johar) के शो में अपने बड़े भाई सनी देओल (Sunny Deol) के सामने बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने लो फेज के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था। मैंने जिंदगी से हार मान ली थी। इसके लिए मैं खुद को कोसता रहता था।मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी। मैं पूरे दिन घर में पड़ा शराब पीता रहता था। मुझे समझ नहीं आ रहा थी कि लोग मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते है? मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था। मेरे अंदर से जरा सी भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी।”

बेटे के सवाल ने बदल दी जिंदगी

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आगे कहा कि मेरे बेटे ने मेरी जिंदगी बदल दी। एक दिन मैंने अपने बेटे को उसकी मां से ये कहते हुए सुना कि पापा काम पर क्यों नहीं जाते। आप तो काम पर जाती हो लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं। बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर मेरे अंदर कुछ टूट गया और इस दिन मैंने तय कर लिया कि ऐसे नहीं चलेगा और मैं इससे बाहर निकला।

बॉबी ने परिवार को दिया क्रेडिट

वहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने कमबैक का क्रेडिट अपने पूरे परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि ये एक दिन में ठीक होने वाली चीज नहीं है। मुझे समय लगा और इस दौरान मेरे पापा, मेरी मां, मेरा भाई, मेरी बहनें ये सब हर वक्त मेरे साथ खड़े रहें। मुझे बेश्क टाइम लगा लेकिन आपको खुद अपने पेरों पर खड़ा होना पड़ेगा। इसके साथ से ही चीजें बदलना शुरू होती हैं। और मैं पहले से ज्यादा फोकस और सीरियस हो गया। बुरे टाइम मैं वह कई लोगों से मिले और उनसे कहा कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं। बॉबी ने करण से शिकायत करते हुए भी कहा कि वह उनके पास भी गए थे लेकिन अभी तक उन्होंने उनके साथ काम नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के 60वें जन्मदिन पर बेटी ईशा ने दिया बेशकीमती तोहफा, जिसे देखकर मां की आंखे रह गई दंग

“बिरयानी खाते हैं तो…”, पाकिस्तान टीम को ट्रोल करने वालों पर बुरी तरह भड़के इफ्तिखार अहमद, कर दी सबकी बोलती बंद