Bobby-Deol-Still-Regrets-Leaving-These-5-Superhit-Films

Bobby Deol: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) एक समय में काफी डिमांडिग एक्टर हुआ करते थे। बरसात फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन कुछ फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को चौपट कर दिया। एक वक्त पर बॉबी फिल्म दुनिया से दूर ही हो गए थे। लेकिन सलमान खान (Salman Khan) से मदद मिलने के बाद उन्होंने ‘रेस’ फिल्म में विलेन का रोल किया। इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्होंने रेस 3 से लेकर ‘आश्रम’ तक में दर्शकों को इम्प्रेस किया और अपना खोया हुआ स्टारडम वापस पा लिया। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में छोड़ी भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अगर वह इन फिल्मों में काम करते तो आज एक बड़े सुपरस्टार होते। चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में…

1.जब वी मेट (Jab We Met)

Jab We Met
Jab We Met

इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म ‘जब वी मेट’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की रोमाटिंक जोड़ी नजर आई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज भी इस फिल्म की चर्चा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद से पहले ये रोल बॉबी देओल (Bobby Deol) को ऑफर हुआ था। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्क्रिप्ट ऑफर हुई थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए हां भी कह दिया था। लेकिन जब करीना को ये फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने मेकर्स से शाहिद को कास्ट करने की बात कही। लास्ट में ये फिल्म शाहिद और करीना के साथ बनी।

2.करण-अर्जुन (Karan-Arjun)

Karan-Arjun
Karan-Arjun

फिल्म करण-अर्जुन (Karan-Arjun) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) की एवरग्रीन फिल्मों में होती है। ये फिल्म कई मायनों में काफी खास है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साथ नजर आए थे। लेकिन मेकर्स इस फिल्म को सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के सात बनाना चाहते थे लेकिन उस वक्त बॉबी की डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ रिलीज नहीं हुई थी। उन्हें अपने करियर के लिए उस वक्त करण अर्जुन रिस्क लगी तो उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी।

3.ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

Yeh Jawaani Hai Deewani
Yeh Jawaani Hai Deewani

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) और कुणाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapoor) स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस फिल्म को युवा खासतौर पर कभी भी देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म भी बॉबी देओल (Bobby Deol) को ऑफर हुई थी, हालांकि किरदार रणबीर या आदित्य नहीं बल्कि कुणाल का था। लेकिन अपनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ की वजह से बॉबी इसे नहीं कर पाए थे।

4.हाइवे (High Way)

High Way
High Way

इस लिस्ट में इम्तियाज अली (Imtiaz Ali)  की दूसरी फिल्म ‘हाइवे’का नाम भी शामिल है। एक इंटरव्यू में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बताया था कि उन्हें इम्तियाज अली ने पहले हाइवे ऑफर की थी, लेकिन बाद में फिल्म किसी और एक्टर के साथ बना दी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नजर आए थे।

5.युवा (Yuva)

Yuva
Yuva

मणिरत्नम, उनकी फिल्म ‘युवा’ में बॉबी देओल (Bobby Deol) को कास्ट करना चाहते थे। बल्कि रोल भी खास तौर पर उनके लिए ही लिखा गया था, लेकिन बॉबी उस वक्त तीन हीरो की फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। ऐसे में बाद में इस रोल को अजय देवगन ने निभाया था। बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ईशा देओल (Esha Deol), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) लीड रोल्स में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: एक मैच खेलने के लायक भी नहीं हैं अगरकर का ये खिलाड़ी, लेकिन यारी-दोस्ती के चक्कर में हर बार मिल रहा है मौका, कई बार कटवा चुका है टीम इंडिया की नाक

खतरनाक फॉर्म में आया मुंबई इंडियंस का ये युवा खिलाड़ी, बल्ले से लगाई रनों की झड़ी, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 80 रन

"