Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म एनिमल के अबरार बनकर दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म में एक भी डायलॉग बोले बिना बॉबी को लोगों ने ‘लॉर्ड बॉबी’ का नाम दिया है। अब फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने बॉबी के बर्थडे पर फिल्म ‘कांगुवा’ से उनका पहला लुक शेयर फैंस को सरप्राइज दिया है। बॉबी के इस लुक को देखकर फैंस के बीच फिल्म ‘कांगुवा’ (Kanguva) को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
कांगुवा से Bobby Deol का फर्स्ट लुक हुआ रिवील
Ruthless. Powerful. Unforgettable🗡️
Happy Birthday to our #Udhiran, #BobbyDeol sir✨ #Kanguva 🦅 #HBDBobbyDeol @thedeol@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @StudioGreen2 @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/KJ67DcjLyi
— UV Creations (@UV_Creations) January 27, 2024
सूर्या की आगामी फिल्म, ‘कांगुवा’ (Kanguva)2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से से एक है। इस एक्शन ड्रामा मानी जाने वाली इस फिल्म के गर्मी में रिलीज होने की उम्मीद है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से सूर्या के किरदार का दूसरा लुक पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर में जय भीम एक्टर को दो अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, एक खतरनाक अवतार में और दूसरा काफी आधुनिक लुक में। उन्होंने उनके किरदार का नाम उधीरन भी बताया हैं। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा। “निर्दयी, ताकतवर। अविस्मरणीय, हमारे #उदिरन #बॉबीदेओल (Bobby Deol) सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं” ‘कंगुवा’ में बॉबी के किरदार ‘उधीरन’ की पहली झलक ने ही फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
एनिमल के अबरार से भी खतरनाक है बॉबी का लुक
A Destiny Stronger Than Time ⏳
The past, present and future.All echo one name! #Kanguva 🦅
Here is the #KanguvaSecondLook ⚔️@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/9iwoiZuiOq
— Studio Green (@StudioGreen2) January 16, 2024
पोस्टर काफी इंटेंस है जिसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) काफी भयानक रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में बॉबी के लंबे बाल दिखाए गए हैं जिन पर सींग भी लगे हैं। इसके साथ ही वे कईं औरतों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी चेस्ट पर हड्डियों से बनी एक शील्ड लगी है जिस पर खून भी दिख रहा है। ओवरऑल पोस्टर काफी डरा देने वाला है। बॉबी देओल ने एनिमल में अबरार हक के विलेन के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म के उनके खूंखार लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए थे लेकिन अब कंगुवा में एक्टर का और ज्यादा खतरनाक लुक सामने आ गया है। ऐसे में लग रहा है कि बॉबी ‘कांगुवा’ (Kanguva) से अपने ‘एनिमल’ के विलेन के किरदार को मात दे देंगे। फिलहाल फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।
‘कंगुवा’ से बॉबी देओल कर रहे हैं साउथ सिनेमा में डेब्यू
The mighty #Udhiran of Kanguva will be revealed tomorrow at 11 am🔥
Stay Thrilled! #Kanguva 🦅@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/gJuNNQpGrl
— Studio Green (@StudioGreen2) January 26, 2024
‘कांगुवा’ (Kanguva)सूर्या और शिव के बीच पहली कोलैबोरेशन है। रूमर्स हैं कि फिल्म में सोरारई पोटरू एक्टर छह भूमिकाओं में हैं। फिल्म से दिशा पाटनी (Disha Patni) और बॉबी देओल (Bobby Deol) तमिल में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में ‘जगपति बाबू’, ‘योगी बाबू’, ‘रेडिन किंग्सले’, ‘केएस रविकुमार’ और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: तीसरा निकाह कर बुरे फंसे शोएब मलिक, भारत की बेटी का दिल दुखाने की मिली सजा, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा