Bold-Actress-Kangana-Ranaut-Came-In-Support-Of-Smriti-Iranis-Period-Paid-Leave-Statement
bold-actress-kangana-ranaut-came-in-support-of-smriti-iranis-period-paid-leave-statement

Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘पेड पीरियड्स लीव’ पॉलिसी पर अपनी राय रखकर सुर्खियों में आ गई हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं अब बॉलीवुड (Bollywood) की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस मुद्दे में कूद पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। जिसमें वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समर्थन करती हुई दिखीं।

Kangana Ranaut ने स्मृति ईरानी के बयान का किया समर्थन

स्मृति ईरानी के पीरियड पेड लीव बयान के सपोर्ट में आई धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोली - ये कोई बीमारी या रुकावट नहीं...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टा पोस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सपोर्ट करते हुए लिखा, कि वर्किंग महिला एक मिथ है। मानव इतिहास में कोई ऐसी महिला है ही नहीं जो कामकाजी ना हो, खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चों को पालने तक, महिलाएं हमेशा काम करती आई हैं। इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है।

पीरियड को बीमारी नहीं – Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा कि ‘जब तक ये किसी भी महिला के लिए कोई स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स के लिए पेड लीव की जरूरत नहीं है। आप प्लीज इस बात को समझें। ये पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है।’

पीरियड पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

Smriti Irani
Smriti Irani

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि पीरियड्स महिलाओं के लिए कोई बाधा नहीं है। यह उनके लाइफ की जर्नी का एक हिस्सा है। वहीं अब वर्किंग वुमन के नाम पर पीरियड्स को लेकर छुट्टी लेने की बात बेमतलब है। हमें ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए जिसमें महिलाओं को बराबरी के अधिकार से वंचित रहना पड़े। पीरियड्स की छुट्टी से वर्कफोर्स में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव हो सकता है।

कंगना की फिल्में फ्लॉप और बयान सुपरहिट

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते 8 साल से 1 भी हिट फिल्म का स्वाद नहीं चखा है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद से लगातार 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं हैं। कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ भी साल 2023 की सुपरफ्लॉप फिल्मों में से 1 रही है। कंगना की फिल्में भले ही फ्लॉप रहती हैं, लेकिन उनके बयान सुपरहिट हैं।

ये भी पढ़ें: पहले सूर्यकुमार ने ठोका शतक, फिर कुलदीप ने खोला पंजा, तो भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

"