Bollywood-3-Heroes-Of-The-90S-Whose-Every-Film-Was-A-Superhit

Bollywood: 90 के दशक में बॉलीवुड के कई एक्टर्स की एंट्री हुई थी। उस दशक में कई स्टार्स का बोलबाला था। शाहरुख खान से लेकर सलमान, अजय देवगन और आमिर खान तक का नाम शामिल है। लेकिन उस दशक में कई हीरो ऐसे भी थे जो आज भी एक अलग मुकाम रखते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के उन तीन एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी फिल्में सुपरहिट हुआ करती थी। फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे।

1.सनी देओल

Sunny Deol
Sunny Deol

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है 90 के दशक के बॉलीवुड (Bollywood) के हिट एक्टर सनी देओल का। उस दशक में उनकी घातक, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें और दामिनी जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, जिन्होंने हर स्टार की गद्दी हिला दी थी। घायल (1990) में 20 करोड़, घातक (1996) ने 84 करोड़, जिद्दी (1997) ने 29.25 करोड़, सलाखें (1998) ने 18.58 करोड़, बॉर्डर (1997) ने 39 करोड़ और दामिनी (1993) ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ की कमाई की थी।

कुल मिलाकर सनी देओल की फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। सनी देओल उस समय के ऐसे एक्टर थे जिनकी फिल्मों में एक्शन सीन देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे। हालांकि आज भी उनका ये जलवा कम नहीं हुआ है।

2.सुनील शेट्टी

Sunil Shetty
Sunil Shetty

90 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) में एक और एक्शन हीरो का बोलबाला था। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी हैं। इन्होंने उस दशक में कई फिल्मों में काम किया जिनमें मोहरा, भाई, रक्षक, बॉर्डर, दिलवाले सहित कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उस दौर में उनकी फीस लगभग 20 लाख रुपये हुआ करती थी। सुनील शेट्टी को भी उस दौर का एक्शन हीरो कहा जाता था। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे।

3.अक्षय कुमार

Akshay Kumar
Akshay Kumar

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर आज भले ही कॉमेडी और सीरियस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्शन फिल्में 90 के दशक में खूब कमाई करती थी। शुरुआती दौर में तो वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन फिर जब फिल्में चलीं तो उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दीं।

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय उस वक्त तीनों खानों से ज्यादा फीस वसूलते थे। उनकी फीस करीब 30-40 लाख रुपये हुआ करती थी। आज भी एक्टर की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। उनके फिल्में देखने के लिए फैंस आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ये भी पढ़ें: मैं बच्चे पैदा नहीं करूंगी, मैं अपना फिगर क्यों खराब करूं…, कभी मां नहीं बनना चाहती हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट

‘किंग नहीं वो D@# है..’, मेलबर्न में कंगारूओं पार की नीचता की हद, विराट कोहली की कुत्ते से की तुलना, VIDEO देख खौलेगा खून