Bollywood

5.सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार

Bollywood

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है Bollywood के एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का नाम, जो अपने जमाने की बहुत ही मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस थी। वहीं सुलक्षणा पंडित एक्टर संजीव कुमार की दीवानी थी। लेकिन संजीव कुमार हेमा मालिनी को प्यार करते थे। इन तीनों के बीच लव ट्रेंगल था, जिसमें इनका प्यार सिर्फ एकतरफा ही रह गया। वहीं सुलक्षणा ने संजीव कुमार को शादी का प्रस्ताव भी दिया था।