3.कल्कि कोचलिन
बिन ब्याही मां बनने की लिस्ट में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) का नाम भी शामिल है। कल्कि ने फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस नें इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट बॉयफ्रेंड को डेट किया। अब ये कपल एक बेटी के माता-पिता भी बन गए हैं। हालांकि कल्कि ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं रचाई हैं। वे कब शादी करेंगी इसका भी अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।