Bollywood-8-Actresses-Who-Became-Mother-Without-Marriage

4.ग्रैबिएला डेमोट्रिएड्स

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और मॉडल ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella demetriades)ने भी बेटे को जन्म दिया। इस कपल का बेटा पूरे एक साल का हो चुका है, लेकिन अभी तक कपल ने शादी नहीं की है। बता दें कि अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर जेसिया को 22 साल बाद तलाक दे दिया है। मेहर से उनकी दो बेटियां भी हैं। अर्जुन ने अपनी पहली बीवी से तलाक के बाद मॉडल ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स को डेट करना शुरु किया था।