Bollywood-8-Actresses-Who-Became-Mother-Without-Marriage

5.एमी जैक्सन

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा (Bollywood Actresses) एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने भी अपने बॉयफ्रेंड के बेटे को जन्म दिया था। एमी के बॉयफ्रेंड का नाम जॉर्ज पानायियोटौ है। ये कपल शादी करने वाला था,लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस कपल को अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी। वहीं खबर ये भी है कि ये कपल जल्द शादी के बंधन में बंध सकता हैं।