बॉलिवुड (Bollywood) की हम सभी ने बहुत सी फिल्में देखी होगी और उस फिल्म को देखते हुए एन्जॉय भी किया होगा। लेकिन इसी के बीच में कई बार हमारे जहन में यह ख्याल भी आया होगा कि अगर इस फिल्म का यह किरदार किसी और एक्टर ने निभाया होता तो शायद फिल्म देखने में और ज्य़ादा बेहतर हो सकती थी।
हाल ही के कुछ दिनों पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट(Alia bhatt) की गंगूबाई फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन वहीं कुछ लोगों का मानना था कि अगर गंगूबाई का किरदार आलिया की जगह यह रोल कंगना रनौत या दूसरी किसी एक्ट्रेस ने किया होता तो फिल्म और ज्यादा रोमांचक हो सकती थी। बॉलिवुड में कोई भी फिल्म आने से पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता हैं। कई बार बॉलिवुड (Bollywood) सेलेब्स को कई कारणों से रिप्लेस कर दिया जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्रिटीज के बारे में बताएगें जिनको रिप्लेस कर दिया गया।
यह हैं वह सेलेब्रिटीज जिन्हें किया गया था रीप्लेस
1. रणबीर कपूर
फिल्म धड़कने दो में कबीर सिंह मेहरा के किरदार के लिए पहले बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेता रणबीर सिंह को फाइनल किया गया था। लेकिल किसी वजह से रणबीर को इस फिल्म के लिए मना करना पड़ा और बाद में इस किरदार के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया गया।
2.करीना कपूर
संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला राम लीला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई की थी। इस फिल्म में लीला का मुख्य किरदार बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने निभाया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस से पहले लीला का किरदार पहले करीना कपूर को फाइलन किया गया था। लेकिन बाद में लीला का किरदार दीपिका को मिला। अपने दिए एक इंटरव्यू में करीना कहती हैं कि मुझे अफसोस है कि मैंने अपने हाथ से संयज लीला भसाली के साथ काम करने का मौका गंवा दिया। मैं अकेली एक ऐसी अभिनेत्री हूँ जिसने अपने हाथों से अपनी फिल्म किसी दूसरी अभिनेत्री के दे दी।
3. अर्जुन कपूर
युवाओं के बीच काफी पंसद की गई रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित कबीर सिंह, ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर ने अपनी दिन रात की मेहनत से जान डाल थी। लेकिन शाहिद कपूर से पहले कबीर सिंह के रोल के लिए बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेता अर्जुन कपूर को यह फिल्म ऑफर की गई थी। अर्जुन कपूर ने इस फिल्म को ना कर के एक सुनहरा मौका गंवा दिया था। अभिनेता अर्जुन कपूर कहते हैं,’कि उस समय मैं इस लायक नहीं था कि यह चुन पाता की मेरे लिए क्या सही हैं क्या नहीं’।
4. ऋतिक रोशन
साउथ कि सुपरहिट मूवी बाहुबली जिसने पूरे भारत में करोड़ों की कमाई की थी। इस फिल्म ने सफलता के नए पैमाने तैयार किए थे। इस फिल्म को दर्शोकों का बेशुमार प्यार मिला था। फिल्म निर्माता एसएस राजमौली ने अमरेंद्र बाहुबली की भूमिका के लिए साउथ एक्टर प्रभास से पहले बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म निर्माता की पहली पंसद थे। लेकिन ऋतिक जोधा अकबर के बाद एक पीरियड ड्रामा फिल्म नहीं चाहते थे। इसी वजह से ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया।
5. कैटरीना कैफ
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina kaif) ने अपनी काबिलियत से बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाई हैं। कैटरीना ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हैं। लेकिन कैटरीना के हाथों से कई बड़ी फिल्में भी निकल गई। इस लिस्ट में कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी और राम लीला सहित कई फिल्मों में काम करने का मौका कैटरीना कैफ ने गंवा दिया।
6. श्रद्धा कपूर
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन श्रद्धा कुछ हेल्थ इशूज के कारण इस फिल्म को ना करना पड़ा। बाद में यह फिल्म परिणीती चोपड़ा की झोली में जा गिरी।
7. तापसी पन्नू
अभिनेत्री तापसी पन्नु को फिल्म पति पत्नी के लिए सेलेक्ट किया गया था। लेकिन तापसी पन्नु को यह फिल्म छोड़नी पड़ी। बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री तापसी ने अपने दिए एक बयान में इस फिल्म को छोड़ने पर अफसोस करते हुए कहा था कि, ’मैंने स्टार किड्स के लिए फिल्में गंवाईं। जिन फिल्मों के बारे में मैंने बात की थी, उनमें मुझे गैर-पेशेवर रूप से बदल दिया गया है। दो तरीके हैं – या तो आप लगातार अपने आप को आगे करने के लिए बड़े लोगों पर निर्भर हैं और कुछ आपको उस स्थिति तक पहुंचने में मदद करते हैं जो आप अंततः चाहते हैं, या आप अपने लिए एक लक्ष्य खुद अपने लिए बनाते हैं, भले ही कोई भी आपका समर्थन करता हो या नहीं।’
8. सलमान खान
विमिन हॉकी टीम इंडिया पर बनी फिल्म ’चक दे इंडिया’ में बॉलिवुड (Bollywood) के किंग खान शाहरूख खान ने इस फिल्म में कोच की मुख्य भूमिका निभाई हैं। लेकिन शाहरूख खान से पहले इस रोल के लिए सलमान खान से सम्पर्क किया गया था। लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को ना करने की वजह बताते हुए कहा था कि, ’जब मुझे चक दे की पेशकश की गई, तो मेरी छवि बिल्कुल अलग थी क्योंकि मैं पार्टनर जैसी फिल्में कर था और ’चक दे इंडिया’ में मेरी एकमात्र चीज यह थी कि मेरे प्रशंसक मुझसे विग पहनने और भारत के लिए मैच जीतने की उम्मीद करेंगे जो मुझ से नहीं हो पाता। उस समय यह मेरा जॉनर नहीं था। यह अधिक गंभीर किस्म की फिल्म थी और मैं उस समय में अलग जॉनर की फिल्में कर रहा था। मैंने कभी इस किस्म की फिल्म नहीं की थी।
9. राधिका आप्टे
बॉलिवुड (Bollywood) अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कई फिल्मों में काम किया हैं साथ ही राधिका ने कई वेब सीरीज में भी काम किया हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। जानकारी के मुताबिक विक्की डोनर में यामी गौतम के रोल के लिए पहले राधिका आप्टे से ही कॉन्टेंक्ट किया गया था। लेकिन राधिका उस समय छुट्टियों के लिए मुंबई से बाहर गई हुई थी। निर्माता इस फिल्म की शूटिंग की डेट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इसलिए राधिका को रीप्लेस कर यह रोल यामी गौतम को दे दिया गया था।