Bollywood-Actor-Akshay-Give-Flop-Films

Bollywood Actor : फिल्म इंडस्ट्री में हर सप्ताह किसी ना किसी बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) कि फिल्म आती है। कुछ फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिलता है तो कुछ को नहीं मिल पाता है। ऐसे में एक्टर की फिल्म फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर होना आम बात है। लेकिन आज हम एक ऐसे अक्टूर की बात करेंगे जिसकी फ़िल्में कईं सालों से बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही है। बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी था जब उनकी धाक जमी हुई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले साल भी उनकी कईं फ़िल्में आई लेकिन एक भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।

बीता साल Bollywood Actor का लिए बना डिजास्टर

Bollywood Actor

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) अक्षय कुमार कि जिनका फिल्मी करियर पिछले कुछ सालों से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। 2024 में अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में आईं, लेकिन तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर गईं। पहली फिल्म स्काई फोर्स 2025 में रिलीज होने जा रही है और इसके ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने पिछली फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बारे में बात की।

फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

Bollywood Actor

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उनका साल खराब रहा हो। अक्षय कुमार ने साल 2024 में अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है। सबसे अच्छा तरीका है कड़ी मेहनत करते रहना। मैं खुद से यही कहता हूं और दूसरों से भी यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। कई लोग मुझसे कहते हैं कि साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करो। लेकिन अगर मैं ज्यादा काम कर सकता हूं, तो क्यों नहीं?’

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) ने आगे कहा, ‘मेरा पूरा करियर इसी गति और मेहनत पर टिका है। मुझे यह भी कहा गया है कि कंटेंट बेस्ड फिल्में मत करो, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। भले ही फिल्म नहीं चली, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने सरफिरा जैसी फिल्म बनाई। यह मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है।’

अक्षय की रिलाज होगी ये फिल्में

Bollywood Actor

बता दें इस साल इनकी पहली फिल्म स्काई फ़ोर्स आने वाली है। ‘स्काई फोर्स’ के अलावा बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) अक्षय कुमार के पास ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘भूत बंगला’ जैसी फिल्में भी हैं। ये सभी फिल्में एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार के लिए ये साल कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के बाद भी संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से होंगे नजरअंदाज