Ullu Web Series
ULLU Web Series

Actor: चाय पीने का शौक हर किसी को होता है. जिसे भी देखो, चाय के दीवाने लोग मिल ही जाएंगे. हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस एक्टर (Actor) ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में ‘गब्बर’ का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. इस किरदार के लिए एक्टर को खूब तारीफें मिली थीं. तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्टर जिसने सेट पर ही बांध दी थीं 10 भैंसें।

जानें कौन हैं ये Actor

Bollywood Actor Amjad Khan
Bollywood Actor Amjad Khan

अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को मुंबई में हुआ था. एक्टर (Actor) अमजद खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। एक्टर होने के साथ-साथ वह डायरेक्टर भी थे। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था. एक्टर ने महज 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अमजद खान का निधन 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. उनकी मौत को 32 साल हो चुके हैं. आज उनकी 32वीं पुण्यतिथि है.

इस मौके पर हम आपको अमजद खान से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं. अमजद चाय के बहुत शौकीन थे. वह एक दिन में 30 कप चाय पी जाते थे।इतना ही नहीं, अभिनेता ने दूध के लिए दो भैंसें भी लाकर सेट पर बांध दीं.

Also Read…ऑपरेशन सिदूंर से पाकिस्तान को बना दिया तंदूर, भारत ने आतंकी ठिकाने राख में कर दिए तब्दील

एक दिन में 20 कप चाय

एक्टर (Actor) अमजद को चाय का बहुत शौक था. कहा जाता है कि वह एक दिन में 20 कप तक चाय पी जाते थे। उन्हें हर पल चाय की जरूरत होती थी। एक बार जब उन्हें सेट पर चाय नहीं मिली तो अगले दिन एक्टर ने जो किया उसने सभी को हैरान कर दिया। अमजद एक समय थियेटर आर्टिस्ट थे। एक बार पृथ्वी थिएटर में एक नाटक की रिहर्सल हो रही थी. अमजद भी इस नाटक का हिस्सा थे।

सेट पर बंधवा दी थी भैंस

रिहर्सल के दौरान जब अमजद ने चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाय की तलब मिटाने के लिए अमजद अगले दिन दो भैंसों को लेकर सेट पर पहुंच गए। एक्टर (Actor) ने दो भैंसों को सेट पर ही बांध दिया ताकि दूध की दिक्कत न हो। बताया जाता है कि इस घटना ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया।

Also Read…6,4,4,4,4,4,4,4… श्रीलंका का नया रन मशीन! बल्लेबाज़ ने अकेले ठोके 374 रन, बना क्रिकेट का नया बादशाह