बॉलीवुड के जान-माने एक्टर Rajesh Khanna भले ही आज इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनकी यादें अभी भी ताजा है। लोग आज भी उनकी एक्टिंग को नहीं भूल पाए है। वह इस दुनिया को अलविदा तो कह गए है लेकिन अपनी एक अलग छाप यहां छोड़ गए हैं। जहां सभी लोगों को उनकी जिंदगी बेहद दिलचस्प लगती है।
तो वहीं बता दें कि उनकी जिंदगी में भी एक ऐसा समय आया था जब Rajesh Khanna बिल्कुल अकेले पड़ गए थे। यहां तक कि उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा था, उस समय एक शख्स ने उनका साथ दिया, आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं उस शख्स के बारे में।
Rajesh Khanna को छोड़ना पड़ा था अपना घर
दरअसल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Rajesh Khanna के जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उनकी जिंदगी मुश्किले ही मुश्किलें थीं। बता दें एक समय ऐसा था जब उन्हें अपना घर छोड़ने पड़ा था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे राजेश खन्ना को ऊपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वालो ने भी उन पर डेढ़ करोड़ रुपए की देनदारी बता दिया। जिसके कारण उन्हें मजबूरन अपना बंगला छोड़ना पड़ा।
ये कारण उन्हें किराए के कमरे में या कभी अपने ऑफिस पर रहने पर मजबूर कर दिया। राजेश खन्ना की जीवनी लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने इंटरव्यू में बताया कि Rajesh Khanna के ऑफिस के बगल में मैकडॉनल्ड का स्टोर था, जहां जाका वे हमेशा एक बर्गर और स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक पिया करते थे। और वहां जब कोई उनका प्रशंसक उन्हें पहचान ले, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता था।
स्टार्डम नहीं बरकरार रख पाए थे Rajesh Khanna
इसके साथ ही प्रेम चोपड़ा के द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया कि, राजेश खन्ना वक्त के साथ नहीं बदले और अपनी पुरानी सफलता में ही डूबे रहे। इस कारण उन्होंने अपना बनाया हुआ सफलता खो दिया। उनके साथ काम करने वाले एक्टर ने ये तक कह दिया की, वे अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए उन्होंने बॉलीवुड में चार दशक तक राज किया था, उनके जैसा स्टारडम किसी दूसरे स्टार ने नहीं देखा।
एक समय ऐसा था जब उनके घर के बाहर गुलदस्ते और हाथों में फूल लिए फैंस का हुजूम उमड़ा रहता था। यही नही एक बार Rajesh Khanna ने खुद मायूस होते हुए बताया कि, ‘जब तक मैने फिल्में कीं, तब तक लोगों को मेरी एक्टिंग पसंद आई और मेरे लिए फूल भेजे। जैसे ही मैंने काम छोड़ दिया धीरे-धीरे फूल भी आने बंद हो गए’। उस समय ये बताते हुए राजेश खन्ना मायूस तक हो गए थे।