Sanjay Dutt: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं संजय दत्त। जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है। एक्टर अपनी लाइफ में हर चीज का अनुभव ले चुके हैं। उन्होंने खुद को बुलंदियों पर पहुंचते हुए और वहां से गिरते हुए भी देखा है। उनकी पर्सनल लाइफ जगजाहिर है।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों का खुलासा करते रहते हैं। एक बार जब वह अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह कितनी लड़कियों के साथ संबंध बना चुके हैं।
नशे के आदी हो गए थे Sanjay Dutt
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। लेकिन सक्सेसफुल करियर के बावजूद एक्टर शराब और ड्रग्स के चंगुल में इस कदर फंसे कि उन्हें खुद की सुध-बुध भी नहीं रहती थीं। वे नशे के इतने आदी हो गए थे कि आंख खुलते ही शराब से कुल्ला किया करते थे।
अपने नशे की हालत को लेकर एक बार एक्टर ने बताया था कि वे इस कदर शराब और ड्रग्स में डूब गए थे कि दिन के 23 घंटे वे बाथरूम में पड़े रहते थे। एक्टर ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने ऐसी कोई ड्रग नहीं छोड़ी थी जो उन्होंने ना ली हो। हालांकि वह बहुत मुश्किल से इस लत से बाहर निकले और अब अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।
Sanjay Dutt ने 300 लड़कियों के साथ बनाए थे संबंध
संजय दत्त (Sanjay Dutt) जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पत्नी मान्यता के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो कपिल ने उनसे सवाल किया कि, क्या संजय भाई ये सच है कि आपकी जिंदगी में कभी 300 लड़कियां थी। वैसे तो उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन कपिल के जवाब पर संजय ने दो टूक जवाब दिया नहीं करीब 350 लड़कियां आई थी। संजय की इस हाजिर जवाबी पर दर्शक भी हंसने लगे थे। संजय ने बातों ही बातों में ये बताया था कि उनकी असल जिंदगी में कितनी लड़कियां आई थी।
प्रीति जिंटा ने चुराया RCB का हीरा, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का रखता है दम, अकेले जिता देगा IPL
लड़कियों को मां की कब्र पर लेकर जाते थे Sanjay Dutt
बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली गर्लफ्रेंड रूबी नाम की एक लड़की थी फिर इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की तो उनका नाम टीना मुनीम से जुड़ा। संजय ने बहुत सी एक्ट्रेसेस को डेट किया। जिसमें रेखा से लेकर माधुरी तक का नाम शामिल है। संजय ने बताया था कि वह लड़की पटाने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल करते थे।
जब भी किसी लड़की को पटाना होता था, तो संजय दत्त किसी भी कब्र पर उस लड़की को ले जाकर कहते थे मैं तुम्हें मां से मिलवाने लाया हूं। जिससे लड़कियां इमोशनल होकर उनके साथ रिश्ते में आ जाती थीं। लेकिन उनकी मां की कब्र कहीं और ही थी।
ये भी पढ़ें: अमिताभ के साथ रोमांटिक शाम बिताने के लिए रेखा ने सब कुछ दांव पर लगाया, जया से छुपकर पहुंचीं मिलने