Bollywood-Actor-Who-Has-Betrayed-Country

Bollywood Actor : बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) को लोग देश ही नहीं दुनिया में रोल मॉडल मानते है। जो वो करते है उसी को लोग फॉलो करते है। इसी के साथ कई बार एक्टर ही कुछ ऐसी हरकत कर देते है वह लोगों को पसंद नहीं आती है। ऐसा ही एक बॉलीवुड एक्टर है जिसने देश केसाथ गद्दारी की थी और उसके लिए उसे काफी नफरत झेलनी पड़ी थी।

संजय दत्त पर लगा बम धमाकों का इल्जाम

Bollywood Actor

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय दत्त की जिन पर कई इल्जाम लगे और इतना ही नहीं वह इसके लिए जेल की सजा भी काट चुके है। यह घटना 12 मार्च 1993 को हुए सीरियल बम धमाकों से जुड़ी है। जिसे याद करके आज भी मुंबई एक बार जरूर रुक जाती है।

इन बम धमाकों में बॉलीवुड भी दागदार हुआ और बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय दत्त का चेहरा भी सामने आया। करीब एक दर्जन बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस अंडरवर्ल्ड प्लान में संजय दत्त पर धमाके के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों को रखने का आरोप था।

अवैध बंदूक और बम रखने का था मामला

Bollywood Actor

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय दत्त को इस मामले में अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने और उन्हें रखने और फिर उन्हें नष्ट करने का दोषी पाया गया। ये हथियार बम धमाके में इस्तेमाल किए गए हथियारों के जखीरे का हिस्सा थे। इस मामले में संजय दत्त को कोर्ट ने सजा सुनाई थी और उन्होंने 2013 में सरेंडर कर दिया था। उन्होंने 2016 तक पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में अपनी सजा भी काटी।

संजय दत्त के घर पर मिला था बम धमाकों का सामान

Bollywood Actor
तत्कालीन मुंबई के ज्वाइंट सीपी एन एन सिंह ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि संजय दत्त को 3 एके 56 राइफल, कुछ हैंड ग्रेनेड और कुछ कारतूस दिए गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने 2 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कुछ कारतूस वापस कर दिए। जब इस मामले में संजय दत्त का नाम आया तो बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय ने तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को फोन करके मामले के बारे में पूछा।

संजय ने उनसे यह भी कहा कि अगर उनकी जरूरत पड़ी तो वह वापस आने के लिए तैयार हैं। लेकिन उस समय राकेश मारिया ने उनसे कहा था कि ‘बेटा, तुम अपना काम पूरा करो और समय पर आओ।’

संजय को सुनाई गई थी 5 साल की सजा

Bollywood Actor
कई सालों तक केस चलने के बाद टाडा कोर्ट ने 31 जुलाई 2007 को संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। इस दौरान संजय अपनी फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे थे फिर साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने टाडा कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय दत्त ने करीब 42 महीने पुणे की यरवदा जेल में बिताए। जेल में अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें सजा खत्म होने से पहले ही रिहा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : शादी के मंडप पर ही दुल्हन हो गई विधवा, मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां